बरेली में बंदरों का आतंक, पिता के हाथ से चार महीने का बच्चा छीनकर छत से फेंका, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेक दिया। जिसमे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि रात के समय में गर्मी ज्यादा होने के कारण पिता बच्चे को लेकर छत पर टहलने …

बरेली, अमृत विचार। बरली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेक दिया। जिसमे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि रात के समय में गर्मी ज्यादा होने के कारण पिता बच्चे को लेकर छत पर टहलने लगा। उसी दौरान बंदरो के झुंड ने उन पर हमला करके हाथों में से बच्चा छीनकर ऊपर से फेक दिया। परिवार में मातम पसर गया।

बतादें कि बन्दरों के झुंड से बचने के लिए उन्होंने आवाज़ लगाई, कुछ बंदर उन्हें लिपट गये और आवाज सुनकर जब तक घर के लोग मदद के लिए आये, उससे पहले ही बन्दरों ने उनके हाथों से बच्चे के छीनकर भागने लगे और देखते ही देखत बच्चे को छत से फेक दिया । तीन मंजिल की छत से नीचे गिरते ही बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान जब निर्देश के परिवार वाले छत पर पहुंचे तो बन्दरों के झुण्ड ने उन पर भी हमला कर दिया ।

सात साल बाद मिली थी खुशी एक पल में सब खत्म हो गया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार निर्देश के बेटा तनिष्क के पैदा होने के बाद स्वाति ने सात साल बाद दूसरे बेटे को जन्म दिया था । जिसके नामकरण की तैयारी चल रही थी । लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। जिस बेटे के मां बाप बड़ी आस लगाए थे कि बेटे का नामकरण का आयोजन बड़ी धूम धाम से करेंगे। उसके लिए तारीख तय हो रही थी। और एक पल में सारी खुशियाँ मातम में बदल गई ।बच्चे की मां का रोते रोते बुरा हाल है।

गौरतलब है की इससे पहले भी कुत्तो के हमलों और बंदरों के काटने और फेकने से कई मासूमों की मौत हो चुकी है । लेकिन जिम्मेदार लोग हमेशा अफ़सोस जताने के अलावा कुछ नहीं करते है।

यह भी पढ़ें- बरेली: गाड़ी की छत पर बैठकर कांवड़ लेने जा रहा युवक तारों से उलझकर नीचे गिरा, हुआ घायल

संबंधित समाचार