Sri Lanka Crisis : आंसू गैस के गोलों के लिए तरसी कोलंबो पुलिस, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलंबो। भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के पास आंसू गैस के गोलों के साथ-साथ पानी भी लगभग नहीं बचा है। द आइलैंड अखबार ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि बाहरी पुलिस स्टेशनों से आंसू गैस के कनस्तरों को कोलंबो …

कोलंबो। भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के पास आंसू गैस के गोलों के साथ-साथ पानी भी लगभग नहीं बचा है।

द आइलैंड अखबार ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि बाहरी पुलिस स्टेशनों से आंसू गैस के कनस्तरों को कोलंबो ले जाया गया है, क्योंकि पुलिस ने कोलंबो और उपनगरों में हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान बड़ी मात्रा में आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया था। अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोलंबो के थानों में सीमित मात्रा में आंसू गैस के गोले छोड़े बचे हैं।

उन्होंने कहा,“हमें कोलंबो के अन्य हिस्सों के थानों से अपने स्टॉक कोलंबो भेजने के लिए कहना पड़ा है।” उन्होंने कहा कि पुलिस ने हाल के हफ्तों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया था और पुलिस ने अभी तक राष्ट्रीय जल आपूर्ति और जल निकासी बोर्ड को भुगतान नहीं किया है।

आंसू गैस के 50 कनस्तर बरामद
श्रीलंका की संसद के पास सड़क पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से चोरी किए गए आंसू गैस के 50 कनस्तरों के साथ 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

डेली मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने 13 जुलाई को पोलडुवा जंक्शन पर आंसू गैस के कनस्तर ले जा रहे पुलिस के एक तिपहिया वाहन पर हमला किया था, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। घटना के समय वाहन संसद की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही पुलिस और सेना के लिए आंसू गैस के लिए गोले लेकर जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वाहन में सवार कई पुलिसकर्मियों पर हमला किया और कनस्तरों को चुरा लिया। इस सिलसिले में रविवार को एक राजमिस्त्री को बोरेला में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उसके पास से 50 कनस्तर बरामद किए।

ये भी पढ़ें:- America: लास वेगास हवाईअड्डा पर आपस में टकराए दो हेलीकॉप्टर, चार की मौत

संबंधित समाचार