अमरोहा: सीएम योगी ने कांवड़ियों की मौत को बताया पुलिस की लापरवाही, दिए सख्त निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा के दौरान हुई दो कांविड़यों की मौत के मामले में सीएम बेहद सख्त नजर आए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सबसे पहले कांवड़ यात्रा की सुरक्षा पर बात की। कहा कि कांवड़ियों की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही रही। उन्होंने हिदायत दी कि कांवड़ यात्रा में अमरोहा जैसी घटना कहीं …

अमरोहा, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा के दौरान हुई दो कांविड़यों की मौत के मामले में सीएम बेहद सख्त नजर आए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सबसे पहले कांवड़ यात्रा की सुरक्षा पर बात की। कहा कि कांवड़ियों की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही रही। उन्होंने हिदायत दी कि कांवड़ यात्रा में अमरोहा जैसी घटना कहीं और नहीं पाए।

सावन के पहले सोमवार को ब्रजघाट से बाइक से जल भरकर ला रहे मुरादाबाद के दो कांवड़ियों को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर बस ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भारी बवाल हुआ। घटना से नाराज अन्य कांवड़ियों ने 7 बसों में जमकर तोड़फोड़ की थी। कांवड़ यात्रा में हुई इस घटना के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

जिसके बाद डीआईजी, डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं सोमवार शाम को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस घटना पर पुलिस की लापरवाही बताई और कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग वहां पर नहीं थी। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा के दौरान अमरोहा जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कहा कि छोटी सी लापरवाही से बड़ा बवाल हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग दो साल के अंतराल के बाद इस बार कांवड़ यात्रा आयोजित हो रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्साहित होना स्वाभाविक ही है। बड़ी संख्या में लोग जलाभिषेक के लिए आवागमन कर रहे हैं। अमरोहा में दुखद घटना की सूचना भी मिली है, ऐसे में हमें और सावधान-सतर्क रहना होगा। कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रहे।

ये भी पढ़ें:- अलीगढ़ : पंचायत उपचुनाव के लिए कल होगा नामांकन, जानिये क्या है चुनाव कार्यक्रम

संबंधित समाचार