रुद्रपुर: पहले घर से निकाला फिर चार साल बाद विवाहिता के भाई पर चाकू से हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। विवाह के दो वर्ष बाद ही विवाहिता को उसके पुत्र सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि निकाले जाने के चार साल बाद ससुरालियों ने जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया। बीच बचाव को आये महिला के भाई पर चाकू से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल …
रुद्रपुर, अमृत विचार। विवाह के दो वर्ष बाद ही विवाहिता को उसके पुत्र सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि निकाले जाने के चार साल बाद ससुरालियों ने जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया। बीच बचाव को आये महिला के भाई पर चाकू से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामलें में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
राजा कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह लगभग 6 वर्ष गणपत निवासी ग्राम बढ़ौरा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली से हुआ। लगभग 4 वर्ष पूर्व पति ने उसे 3 माह के बच्चे सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से लेकर अब तक वह अपने मायके में रह रही है। इस दौरान उसका पति उसे व उसके बच्चे को देखने के लिये नहीं आया और न ही किसी प्रकार की राशन, दवाई, कपड़े इत्यादि से मदद की।
पीड़िता का आरोप है 18 जुलाई की दोपहर उसका पति गणपत, नंदोई फूलचंद, ननद नरेनो, नंदोई के लड़के अरून, प्रदीप मायके में आये और सभी लोग जबरन उसे व उसके बच्चे को अपने साथ ले जाने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो लोगों ने उसे डंडे, लात घूंसो से मारा पीटा। महिला ने बताया कि उसका भाई रामकुमार उसे बचाने के लिये आया तो जान से मारने के इरादे से भाई पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने महिला की तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
