मुरादाबाद : मौसम बदलने से लोग हो रहे वायरल इंफेक्शन के शिकार, चिकित्सकों ने दी सावधानी बरतने की सलाह
मुरादाबाद, अमृत विचार। मानसून की दस्तक हो चुकी है। बारिश से जहां गर्मी व तपिश से थोड़ी राहत मिली है, वहीं सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, संक्रमण, उल्टी दस्त जैसी बीमारियों ने लोगों को जकड़ रखा है। मौसम में बदलाव व तापमान में असंतुलन से अधिकतर लोग वायरल इंफेक्शन के शिकार हो रहे हैं। कोविड संक्रमण के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मानसून की दस्तक हो चुकी है। बारिश से जहां गर्मी व तपिश से थोड़ी राहत मिली है, वहीं सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, संक्रमण, उल्टी दस्त जैसी बीमारियों ने लोगों को जकड़ रखा है। मौसम में बदलाव व तापमान में असंतुलन से अधिकतर लोग वायरल इंफेक्शन के शिकार हो रहे हैं। कोविड संक्रमण के चलते इसके भी रोगी बढ़ रहे हैं, जिससे बचने के लिए सतर्कता और सावधानी जरूरी है।
इन दिनों लोग सबसे अधिक सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण की चपेट में हैं। इससे परेशान लोग चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में ऐसी बीमारियों के मरीज भरे हैं। हालांकि चिकित्सक भी मौसम से तालमेल बिठाने और सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। खुले में बिक रही खाद्य सामग्री, फास्ट फूड और अधिक वसायुक्त भोजन से दूरी बनाने की सलाह चिकित्सक दे रहे हैं।
बरसात व तापमान में नमी के चलते वायरल इंफेक्शन अधिक देखने को मिल रहा है। गीले कपड़े देर तक न पहनें रखें। एसी-कूलर को कम प्वाइंट पर चलाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से मास्क जरूर पहनें। बुखार अधिक तेज होने पर गीले तौलिया या कपड़े से पट्टी कर लें। कोविड संक्रमण की भी आशंका अधिक इन दिनों है, इसलिए एहतियात बरतें। -डॉ. रवि गंगल, बालरोग विशेषज्ञ, अध्यक्ष मुरादाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन
बारिश में भीगने से बचें। इस समय वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इससे बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, फ्रिज का पानी पीने से बचें। कटे-फटे फल और बाजार के खुले खाद्य पदार्थ से परहेज करें। मास्क लगाएं, क्योंकि बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में यह मदद करेगा। कोई बीमारी की चपेट में आता है तो कोरोना की भी जांच जरूर करवाएं। -डॉ. संजीव बेलवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी व बालरोग विशेषज्ञ
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूल से गायब मिले गुरुजी तो कटेगा वेतन
