CBSE Class 12th Result 2022 : रामपुर में सीबीएसई 12वीं के जिला टॉपर बने अर्शप्रीत कौर और अर्श जिंदल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। सीबीएसई का शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया। आरएएन पब्लिक स्कूल बिलासपुर के दो छात्र-छात्राएं अर्शप्रीत कौर और अर्श जिंदल देहरादून रीजन की टॉपर लिस्ट में भी शामिल हैं दोनों चौथे पायदान पर हैं जबकि, जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा जिले की टॉप टेन में दयावती …

रामपुर,अमृत विचार। सीबीएसई का शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया। आरएएन पब्लिक स्कूल बिलासपुर के दो छात्र-छात्राएं अर्शप्रीत कौर और अर्श जिंदल देहरादून रीजन की टॉपर लिस्ट में भी शामिल हैं दोनों चौथे पायदान पर हैं जबकि, जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा जिले की टॉप टेन में दयावती मोदी एकेडमी, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल बच्चों ने परचम लहराया है।

शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिले में आरएन पब्लिक स्कूल चार छात्र-छात्राएं देहरादून रीजन की टॉप टेन सूची में भी शामिल हैं। जिले की टॉप टेन में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नंबर वन पर अर्शप्रीत कौर, वंश जिंदल हैं जबकि, दूसरे पायदन पर इसी स्कूल के पुष्पित सक्सेना और तीसरे पायदान पर मुस्कान जल्होत्रा हैं। रिजल्ट देखकर टॉपर उछल पड़े और एक दूसरे को बधाई दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया।

इनके अलावा दयावती मोदी एकेडमी की अनन्य टंडन और आरिशा खान 97.6 प्रतिशत, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल के जियाउर्रहमान और कामर्स की उजमा 97.4 प्रतिशत,दयावती मोदी एकेडमी के शाम्भवती मिश्रा 97.2 प्रतिशत, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिमोना हसन और अंश अरोरा ने 96.6 प्रतिशत, दयावती मोदी एकेडमी की श्रद्धा बेनीवाल 96.2 प्रतिशत, दयावती मोदी एकेडमी के अयमान और ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री के मोहम्मद मुत्तकी ने 96 प्रतिशत व्हाइट हाल की स्वरा गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत, दयावती मोदी एकेडमी की रोमा गंगवार ने 95.6 प्रतिशत और ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल की इशिका सक्सेना ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप टेन में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: छत पर सो रहा युवक नींद में सड़क पर गिरा, मौत

संबंधित समाचार