सिनेमाघरों में नहीं दहाड़ पाया ‘शमशेरा’, KRK को छोड़ बाकी दर्शक नदारद … शो हुए रद्द !
मुंबई। फिल्म व्यापार विश्लेषक के मुताबिक, रणबीर कपूर और वाणी कपूर की ‘शमशेरा’ को दर्शक न मिल पाने के कारण कुछ सिनेमाघरों में इसके सुबह और दोपहर के शो रद्द किए गए हैं। फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने शो रद्द होने को लेकर ट्वीट किया, “एक और बड़ी फिल्म…लेकिन कहानी वही।” फिल्म ने शुक्रवार …
मुंबई। फिल्म व्यापार विश्लेषक के मुताबिक, रणबीर कपूर और वाणी कपूर की ‘शमशेरा’ को दर्शक न मिल पाने के कारण कुछ सिनेमाघरों में इसके सुबह और दोपहर के शो रद्द किए गए हैं। फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने शो रद्द होने को लेकर ट्वीट किया, “एक और बड़ी फिल्म…लेकिन कहानी वही।” फिल्म ने शुक्रवार को ₹10.25 करोड़ की कमाई से ओपनिंग की।
Another big film… but the same story continues! Shows of ‘Shamshera’ in the morning and noon/afternoon at some cinemas cancelled due to absence of audience.
— Komal Nahta (@KomalNahta) July 22, 2022
Will Yash Raj Films taste success with its new release? Click the link below to watch/read my review of Ranbir Kapoor’s ‘Shamshera’:
?️?? https://t.co/LfiKOOAEp8#ShamsheraReview pic.twitter.com/qm1GwRJPQq— Komal Nahta (@KomalNahta) July 22, 2022
अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) रिलीज हो गई है। फिल्म के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा था और शनिवार को पता लगेगा कि ये बज सिर्फ सोशल मीडिया पर था या फिर फिल्म को हकीकत में ऑडियंस का प्यार मिला है।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने से पहले ही इस बारे में भी बात की जा रही है कि क्या ये फिल्म कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को मात दे पाएगी? हालांकि अभी तक के स्टेट्स के हिसाब से फिल्म पहले दिन तो मात नहीं दे पाएगी, लेकिन अगर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया तो ये आसानी से हो भी जाएगा।
I hate to say this but truth is this only that I am watching film #Shamshera alone in this theatre. It means film is super duper disaster by very first show in overseas. Adi Chopra time is over. It’s his 5th disaster in a row. pic.twitter.com/m1WFpPkJ9z
— KRK (@kamaalrkhan) July 22, 2022
केआरके ने कुछ ही देर पहले एक ट्वीट किया। केआरके ने अपने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की, जो एक खाली सिनेमाघर की है। इस तस्वीर के साथ केआरके ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे ये सच कहने में बड़ा दुख हो रहा है कि मैं अकेला ही हूं, जो शमशेरा को इस थिएटर में देख रहा हूं। यानी ये फिल्म ओवरसीज में एक सुपर डिजास्टर है। आदि चोपड़ा का टाइम खत्म हो चुका है। ये उनकी लगातार पांचवी डिजास्टर फिल्म है।’
Almost all 9:50am shows of #Shamshera are canceled in UP because of no audience. Since morning heavy rain is going on in UP.
— KRK (@kamaalrkhan) July 22, 2022
बता दें कि यशराज फिल्म्स ने शमशेरा के टिकट प्राइस नहीं बढ़ाए हैं। इस बारे में भी केआरके ने ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ‘यशराज फिल्म्स ने शमशेरा के टिकट प्राइस नहीं बढ़ाए हैं। इसका मतलब है कि आदित चोपड़ा समझ गया है कि लोग उसकी फिल्म देखने के लिए नॉर्मल टिकट प्राइस पर नहीं आएंगे।’ हालांकि टिकट प्राइस को लेकर ऐसा भी कहा गया था कि YRF चाहता है कि इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखें और बढ़ी कीमतों के साथ सब टिकट नहीं ले सकते और लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए इसकी कीमतें नहीं बढ़ाई गईं
YRF didn’t increase ticket price for film #Shamshera! Means Adi Chopra has understood that people might not come to theatre to watch this film with normal ticket price also.
— KRK (@kamaalrkhan) July 20, 2022
बता दें कि 2022 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू की फिल्म भूल भुलैया 2 की खूब चर्चा रही। फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल है कि क्या भूल भुलैया 2 के कलेक्शन को मात दे पाएगी रणबीर कपूर की शमशेरा। केआरके बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुरुवार (21 जुलाई) शाम 6 बजे तक, 3 मल्टीप्लेक्स चैन्स( पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस) के कुल 55 हजार टिकट बिके हैं। जबकि भूल भुलैया 2 के लिए ये आंकड़ा 80 हजार टिकट का था। वहीं रात 11 बजे(भूल भुलैया रिलीज के पहले) तक फिल्म के 92 हजार टिकट बिके थे।’ एक ओर जहां एडवांस बुकिंग भी फिल्म की कम हुई है, दूसरी ओर कई शोज कैंसिल हुए हैं, ऐसे में ये काफी मुश्किल है कि पहले दिन शमशेरा, भूल भुलैया 2 को मात दे सके।
ये भी पढ़ें : Ranbir Kapoor ने बताया Alia को कैसी लगी शमशेरा? बोले- बीवी खुश तो मैं…
Day1 business of film #Shamshera at all Single screen theatres in #Chhattisgarh! pic.twitter.com/aDS5lg9506
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) July 23, 2022
Day1 business of film #Shamshera at all Multiplexes in #Chhattisgarh! pic.twitter.com/3xJZRINXbc
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) July 23, 2022
Total 55000 tickets of #Shamshera sold till 6pm in 3 multiplex chains of #PVR #INOX and #Cinepolish. While 80,000 tickets were sold for #BhoolBhulaiyaa2 till 6pm on Thursday. Total 92000 tickets of #BB2 were sold till 11pm.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) July 21, 2022
