सिनेमाघरों में नहीं दहाड़ पाया ‘शमशेरा’, KRK को छोड़ बाकी दर्शक नदारद … शो हुए रद्द !

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। फिल्म व्यापार विश्लेषक के मुताबिक, रणबीर कपूर और वाणी कपूर की ‘शमशेरा’ को दर्शक न मिल पाने के कारण कुछ सिनेमाघरों में इसके सुबह और दोपहर के शो रद्द किए गए हैं। फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने शो रद्द होने को लेकर ट्वीट किया, “एक और बड़ी फिल्म…लेकिन कहानी वही।” फिल्म ने शुक्रवार …

मुंबई। फिल्म व्यापार विश्लेषक के मुताबिक, रणबीर कपूर और वाणी कपूर की ‘शमशेरा’ को दर्शक न मिल पाने के कारण कुछ सिनेमाघरों में इसके सुबह और दोपहर के शो रद्द किए गए हैं। फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने शो रद्द होने को लेकर ट्वीट किया, “एक और बड़ी फिल्म…लेकिन कहानी वही।” फिल्म ने शुक्रवार को ₹10.25 करोड़ की कमाई से ओपनिंग की।

अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) रिलीज हो गई है। फिल्म के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा था और शनिवार को पता लगेगा कि ये बज सिर्फ सोशल मीडिया पर था या फिर फिल्म को हकीकत में ऑडियंस का प्यार मिला है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने से पहले ही इस बारे में भी बात की जा रही है कि क्या ये फिल्म कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को मात दे पाएगी? हालांकि अभी तक के स्टेट्स के हिसाब से फिल्म पहले दिन तो मात नहीं दे पाएगी, लेकिन अगर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया तो ये आसानी से हो भी जाएगा।

केआरके ने कुछ ही देर पहले एक ट्वीट किया। केआरके ने अपने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की, जो एक खाली सिनेमाघर की है। इस तस्वीर के साथ केआरके ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे ये सच कहने में बड़ा दुख हो रहा है कि मैं अकेला ही हूं, जो शमशेरा को इस थिएटर में देख रहा हूं। यानी ये फिल्म ओवरसीज में एक सुपर डिजास्टर है। आदि चोपड़ा का टाइम खत्म हो चुका है। ये उनकी लगातार पांचवी डिजास्टर फिल्म है।’

बता दें कि यशराज फिल्म्स ने शमशेरा के टिकट प्राइस नहीं बढ़ाए हैं। इस बारे में भी केआरके ने ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ‘यशराज फिल्म्स ने शमशेरा के टिकट प्राइस नहीं बढ़ाए हैं। इसका मतलब है कि आदित चोपड़ा समझ गया है कि लोग उसकी फिल्म देखने के लिए नॉर्मल टिकट प्राइस पर नहीं आएंगे।’ हालांकि टिकट प्राइस को लेकर ऐसा भी कहा गया था कि YRF चाहता है कि इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखें और बढ़ी कीमतों के साथ सब टिकट नहीं ले सकते और लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए इसकी कीमतें नहीं बढ़ाई गईं

बता दें कि 2022 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू की फिल्म भूल भुलैया 2 की खूब चर्चा रही। फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल है कि क्या भूल भुलैया 2 के कलेक्शन को मात दे पाएगी रणबीर कपूर की शमशेरा। केआरके बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुरुवार (21 जुलाई) शाम 6 बजे तक, 3 मल्टीप्लेक्स चैन्स( पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस) के कुल 55 हजार टिकट बिके हैं। जबकि भूल भुलैया 2 के लिए ये आंकड़ा 80 हजार टिकट का था। वहीं रात 11 बजे(भूल भुलैया रिलीज के पहले) तक फिल्म के 92 हजार टिकट बिके थे।’ एक ओर जहां एडवांस बुकिंग भी फिल्म की कम हुई है, दूसरी ओर कई शोज कैंसिल हुए हैं, ऐसे में ये काफी मुश्किल है कि पहले दिन शमशेरा, भूल भुलैया 2 को मात दे सके।

ये भी पढ़ें : Ranbir Kapoor ने बताया Alia को कैसी लगी शमशेरा? बोले- बीवी खुश तो मैं…

संबंधित समाचार