बहराइच : नेपाल के पानी ने बढ़ाई मुश्किलें, बाढ़ की आहट से सहमे ग्रामीण
बहराइच, अमृत विचार । नेपाल के पहाड़ों पर हो रही बारिश से जिले के कई गांवों में पानी भर गया है। महसी में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। वहीं जरवल रोड में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ एक सेंटीमीटर नीचे है। मोतीपुर में संपर्क मार्ग पर पानी चल रहा …
बहराइच, अमृत विचार । नेपाल के पहाड़ों पर हो रही बारिश से जिले के कई गांवों में पानी भर गया है। महसी में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। वहीं जरवल रोड में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ एक सेंटीमीटर नीचे है। मोतीपुर में संपर्क मार्ग पर पानी चल रहा है।
जिले में अभी तक मूसलाधार बारिश नहीं हुई है। लेकिन नेपाल के पहाड़ों पर हो रही बारिश भी समस्या बनी हुई है। गिरिजापुरी बैराज से पानी अधिक होने पर गांवों में भर रहा है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम संपतपुरवा, रामपुर रेतिया, धर्मपुर रेतिया, खैरीपुरवा, मोहरवा, गुप्तापुरवा और तुलसीपुरवा में पानी भरा हुआ है। पानी भरने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित है। वहीं जंगल गुलरिया संपर्क मार्ग पर पानी चल रहा है। जिससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है। जरवल विकास खंड के जरवल रोड में स्थित एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज एक सेंटीमीटर नीचे है। महसी में घाघरा नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है।
जंगल में भी भरा पानी
नेपाल से आ रहा पानी जंगली जीवों के लिए भी मुसीबत बन गया है। जंगल में पानी भरने से वन्यजीव सुरक्षित स्थान की तलाश में हैं। जंगल में जगह जगह जलभराव है।
अभी नहीं है बाढ़ की स्थिति
अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अभी जिले में बाढ़ की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि मोतीपुर के कुछ गांव में नेपाल का पानी आ गया है जो एक-दो दिन में निकल जाएगा। एडीएम ने बताया कि मासी और जरवल में बढ़ रहे जलस्तर पर निरंतर नजर रखी जा रही है राजस्व कर्मी पूरी तरह से अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें –लखीमपुर-खीरी: पहाड़ों पर बारिश, तराई में नदियों ने बढ़ाई आफत
