अयोध्या: जागरूकता शिविर में छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी
अयोध्या। बीकापुर क्षेत्र के जीएस लॉ कालेज गंडई खजुरहट में विधिक साक्षरता और जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में हुए शिविर में छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गई। रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जेल विजिटर श्वेता राज सिंह, प्रबन्धक अनिरुद्ध तिवारी, ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा …
अयोध्या। बीकापुर क्षेत्र के जीएस लॉ कालेज गंडई खजुरहट में विधिक साक्षरता और जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में हुए शिविर में छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गई।
रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जेल विजिटर श्वेता राज सिंह, प्रबन्धक अनिरुद्ध तिवारी, ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सचिव रिचा वर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नामिका अधिवक्ता ने वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं से संवाद भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश दूबे, विधिक सलाहकार देवेंद्र कुमार तिवारी, निदेशक राजन यादव, प्रशासक सूर्यभान मिश्र, अमित श्रीवास्तव, सुलेखा, देवेन्द्र तिवारी और विधि छात्र पवन निषाद, संदीप सूर्यवंशी, संजय यादव, सूरज मिश्रा, देवी सिंह यादव, अनुप कुमार, केशव, दीनदयाल, अमितोष यादव रहे।
