कांवड़ यात्रा 2022: बग्घी में बैठकर माता-पिता को कांवड़ यात्रा पर निकले कलयुग के श्रवण कुमार

कांवड़ यात्रा 2022: बग्घी में बैठकर माता-पिता को कांवड़ यात्रा पर निकले कलयुग के श्रवण कुमार

आगरा। आज के इस युग में जहां कुछ लोग मां-बाप बोझ समझते हैं और उन्हें परेशन करते है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हम कलयुग के श्रवण कुमार भी कह सकते है। दरसअल कांवड़ यात्र 2022 में कुछ लोगों की ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आईं हैं जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर …

आगरा। आज के इस युग में जहां कुछ लोग मां-बाप बोझ समझते हैं और उन्हें परेशन करते है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हम कलयुग के श्रवण कुमार भी कह सकते है। दरसअल कांवड़ यात्र 2022 में कुछ लोगों की ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आईं हैं जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है और कलयुग का श्रवण कुमार बता रहा है।

एक ऐसे ही तस्वीर यूपी के आगरा जिले सामने आई है जहां एक सजी हुई बग्घी और उसमें रखी कांवड़ व उस पर बैठे बुजुर्ग दंपती को बारी-बारी खींच रहे चार युवक जो बुजर्ग दंपती के बेटे है। इन्हें जो कोई देखकर रहा है वह यहीं कह रहा है कि ये कलयुग के श्रवण कुमार है। बता दें कि सावन में आस्था के अद्भुत नजारे हैं जो कांवड़ यात्रा के रूप में देखने को मिल रहे हैं।

दरसअल फिरोजाबाद जिले के गांव गुदाऊ के रहने वाले श्यामबिहारी लाल यादव (75) और उनकी पत्नी कुबजा देवी (70) धन्य हैं। जो उन्हें व्यस्तता के इस दौर में ऐसी संतान मिली कि उनके लिए श्रवण कुमार बन गई। माता-पिता ने इच्छा व्यक्त की कि वे कांवड़ यात्रा करेंगे, लेकिन यह उम्र का तकाजा है कि वे कांवड़ लेकर सोरों गंगा घाट से फिरोजाबाद का सफर तय नहीं कर सकते।

लेकिन माता-पिता की इच्छा पूर्ति के लिए उनके चार बेटे मनोज, सुदामा, केपी सिंह व पुष्पेंद्र आगे आ गए और उन्होंने विशेष तौर पर 20 हजार रुपये खर्च कर एक बग्घी बनवाई, जिसमें अपने माता-पिता को बैठाया। शुक्रवार की रात यह लोग बग्घी लेकर कछला गंगा घाट पहुंच गए, जहां से तड़के फिरोजाबाद के लिए बग्गी लेकर रवाना हुए। इस बग्घी को एक-एक बेटा कांधा देकर खींचता है, शेष बग्घी के साथ चलते हैं। माता-पिता बग्घी में बैठकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-बरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई प्रमुख मार्गों की सुरक्षा

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं