बरेली: बुलडोजर बाबा टी-शर्ट की ऐसी मांग… स्टॉक बाजार में आते ही खत्म
बरेली, अमृत विचार। सावन में कांवड़ लाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। कछला, गढ़मुक्तेश्वर और हरिद्वार कांवड़ लेकर जाने और वहां से गंगाजल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए युवा भगवा रंग के कपड़े खरीदने को दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री योगी की बुलडोजर वाली टी-शर्ट जादू …
बरेली, अमृत विचार। सावन में कांवड़ लाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। कछला, गढ़मुक्तेश्वर और हरिद्वार कांवड़ लेकर जाने और वहां से गंगाजल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए युवा भगवा रंग के कपड़े खरीदने को दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं।
इसमें मुख्यमंत्री योगी की बुलडोजर वाली टी-शर्ट जादू बिखेर रही है। इस टी-शर्ट की इतनी मांग बढ़ गई है कि बाजार में स्टॉक आते ही खत्म हो रहा है। कारोबारी कह रहे हैं कि पिछले तीन साल की तुलना में भगवा रंग के कपड़े खरीदने वालों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ी है। कारोबारियों ने बताया कि मांग बढ़ने से उनका कारोबार बेहतर हुआ। पिछले तीन साल में सावन में कामधंधा नहीं होता था लेकिन इस बार कारोबार की स्थिति बेहतर है।
सावन के दूसरे सोमवार की तैयारियों के बीच शहर का बाजार भी भगवा रंग में रंग गया है। कुतुबखाना बाजार में कांवड़ यात्रा में जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए कांवड़िये बाजार का रुख कर रहे हैं। कारोबारी हर प्रकार की टी-शर्ट, लोअर, कुर्ता, गमछा, टोपी और अन्य कई प्रकार के वस्तु कावड़ियों के लिए सजाए बैठे हैं। बाजार में बुलडोजर वाली टी-शर्ट की खरीद सबसे ज्यादा हो रही है।
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर के साथ फोटो प्रिंट किया हुआ है, जो की शिव भक्तों को खूब भा रहा है। दुकानदारों के मुताबिक इस टी- शर्ट को बच्चे, बड़े भी बड़ी संख्या में उत्साह के साथ खरीद रहे हैं। इन सबके साथ इस बार अघोरी की तस्वीर वाली टीशर्ट, महाकाल लिखी हुई टीशर्ट भी लोगों की पसंद बनी हुई है।
नीले सफेद काले रंग के कपड़े जिन पर महादेव की तस्वीर बनी हुई है, उन्हें भी खरीदा जा रहा है। इस बार सावन में कुर्तों का प्रचलन भी कांवड़ियों में देखा जा रहा है। कुर्तों पर महादेव का ना सिर्फ नाम लिखा हुआ है बल्कि कई कुर्तों पर त्रिशूल के निशान के साथ महादेव और महाकाल भी लिखा हुआ है।
क्या कहते हैं कारोबारी
कारोबारी राजू ने बताया कि तीन सालों से सावन भर कारोबार ठप पड़ा रहा। व्यापारी परेशान थे लेकिन इस बार कारोबार में दोगुनी तेजी आई है। खूब बिक्री हो रही है। मेरी दुकान में 60 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की टी-शर्ट, 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की टोपी आदि सामान मौजूद है। बाजार में इस कदर ग्राहक हैं कि माल कम पड़ गया है। दोबारा मंगवाया है।
कारोबारी सचिन का कहना है कि सावन में दुकानदारी बढ़ी है। दुकान पर कांवड़ियों के लिए हर तरह के वस्त्र, गमछे, पर्स आदि सामान मौजूद है। बिक्री ज्यादा होने के कारण कई सामान की कमी चल रही है। जल्द माल दोबारा आने वाला है। सबसे ज्यादा बुलडोजर वाली टी-शर्ट ग्राहकों ने खरीदी है।
कारोबारी कपिल का कहना है कि दुकानदारी पहले से काफी बढ़ी है। इसके साथ-साथ दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे ग्राहक परेशान भी हैं। 150 रुपये से लेकर 400 रुपये तक के दामों में एक डिजाइनदार कुर्ता भी है। सबसे ज्यादा महाकाल लिखे हुए प्रिंट वाला कुर्ता बिक रहा है। काले और सुनहरे रंग का महाकाल बाबा वाला गमछा भी खूब बिक रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: 43 हजार वर्ग मीटर जमीन का बैनामा पर कब्जा नहीं ले पाया निगम
