उत्तराखंड: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने जारी की गाइडलाइन, जिलाधिकारियों को निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यालय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से पत्र जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित करने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

शासन की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन।

कार्यालय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से पत्र जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देशों के मुताबिक, आम जनता में कोविड बचाव के लिए सामाजिक दूरी मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना आदि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, टीकाकरण का व्यापक प्रचार और अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा समेत तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।