लखनऊ: एक लाख से अधिक विद्यालयों में याद किया जाएगा क्रांतिकारियों व वीरांगनाओं के बलिदान को

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव में शिक्षकों का योगदान विषय पर आज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पत्रकारों से बात की। निराला नगर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू …

लखनऊ। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव में शिक्षकों का योगदान विषय पर आज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पत्रकारों से बात की।

निराला नगर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया उच्च तकनीकी डिजिटल सूचना सेवा केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अध्यक्ष डॉ निर्मला यादव में बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध है। इस संगठन में प्राथमिक तथा उच्च शिक्षा तक के शिक्षक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देशभर में 1 अगस्त को एक लाख से अधिक विद्यालयों ,100 से अधिक विश्वविद्यालयों तथा 1000 से अधिक महाविद्यालयों में स्वतंत्रता के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रभक्ति जागरण कर बलिदानी वीर व वीरांगनाओं का स्मरण कराना है। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का अभिनंदन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया जा रहा है कि आज की पीढ़ी देश की आजादी की गरिमामई इतिहास को जान सके तथा वीर महापुरुषों और वीरांगनाओं के योगदान को समझ सके।

यह भी पढ़ें:-बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

संबंधित समाचार