जुगल हंसराज मना रहे आज अपना 50वां जन्मदिन, एक्टर ने रखा था करण जौहर की इस सुपरहिट फिल्मों का नाम
मुबंई। साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ (Mohabbatein) के एक्टर जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) का आज 50 जन्मदिन है। फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान और जो भी एक्टर्स थे उन सभी को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। जुगल हंसराज ने इस फिल्म में समीर का किरदार निभाया था और उससे वो काफी ज्यादा पॉपुलर भी …
मुबंई। साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ (Mohabbatein) के एक्टर जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) का आज 50 जन्मदिन है। फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान और जो भी एक्टर्स थे उन सभी को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। जुगल हंसराज ने इस फिल्म में समीर का किरदार निभाया था और उससे वो काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुए थे। यह फिल्म करण जौहर (Karan Johar) की जिसका नाम जुगल हंसराज ने रखा था।
जुगल हंसराज कि फिल्में
फिल्म मोहब्बतें के ज़रिए जुगल हंसराज लोगों के दिल और दिमाग में काफी छाए थे, लेकिन एक्टर ने इस फिल्म के अलावा और भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था, जैसे कि 1984 ‘आ लग जा गले’ और 1996 की फिल्म ‘पापा कहते हैं’ भी शामिल हैं। जुगल हंसराज ने इन फिल्मों में मुख्य किरदार का रोल निभाया था। एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत 1983 में फिल्म ‘मासूम’ से कीया था। इस फिल्म में वह एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप मे दिखे थे।
जुगल हंसराज ने इस फिल्म को दिया था नाम
जुगल हंसराज और करण जौहर एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। करण ने अपनी किताब ‘एन अनसूटेबल बॉय’ (An Unsuitable Boy) में बताया है कि उनकी फिल्म (Kuch Kuch Hota Hai) का नाम जुगल ने रखा था। कुछ कुछ होता है करण के द्वारा डायरेक्ट कि गई पहली फिल्म थी जो की 1998 में रिलीज़ हुई थी और साथ ही सुपरहिट भी हुई थी। एक समय था जब जुगल हंसराज ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता था। लेकिन वो अब फिल्मों दुनिया से काफी ज्यादा दूर हैं और एक्टर अब अमेरिका में रहते हैं।
पढ़ें-मोहब्बतें के 20 साल पूरे, फिल्म को मिले प्यार के लिए अमिताभ ने जताया आभार
