हल्द्वानी: सावन के महीने में भोले के भक्तों को भा रहा गायक पंकज का शिव भजन ‘मैं जोगी हूं’…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सूफी गायक शिव भक्त पंकज नेगी ने सावन के अवसर पर शिव भजन” मैं जोगी हूं” लांच कर दिया है। पंकज की आवाज का जादू भोले के भक्तों को खूब रास आ रहा है। पंकज के यूट्यूब चैनल पर उनके चाहने वालों को ढेरों प्रशंसकों ने बधाई दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सूफी गायक शिव भक्त पंकज नेगी ने सावन के अवसर पर शिव भजन” मैं जोगी हूं” लांच कर दिया है। पंकज की आवाज का जादू भोले के भक्तों को खूब रास आ रहा है। पंकज के यूट्यूब चैनल पर उनके चाहने वालों को ढेरों प्रशंसकों ने बधाई दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच के डीआईजी सदानंद दाते सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। पंकज का कहना है कि यह गीत को सुनकर नई युवा पीढ़ी आध्यात्म की ओर उत्प्रेरित होगी और यह ईश्वर के प्रति अटूट आस्था का सजीव दर्पण है। आपको बता दें कि
पंकज को राष्ट्रीय प्रतियोगिता राइजिंग स्टार सीजन 1 में ऑडिशन राउंड में तीसरा राउंड तक पहुंचे थे साथ ही संगम कला ग्रुप दिल्ली (सुर तरंग) में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं।