बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा- रेल पथों को बाढ़ से बचाने के लिए किए जाएं पुख्ता इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने इज्जत नगर रेल मंडल कार्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे जीएम ने मंडल में लदान को लेकर समीक्षा की। वाणिज्य विभाग में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों, इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं दूर संचार विभाग में रेल संरक्षा सुनशिचित करने के लिए किए …

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने इज्जत नगर रेल मंडल कार्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे जीएम ने मंडल में लदान को लेकर समीक्षा की। वाणिज्य विभाग में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों, इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं दूर संचार विभाग में रेल संरक्षा सुनशिचित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की स्थिति जानी।

मंडल में विभिन्न मदों से प्राप्त होने वाली आय व टी आर डी विभाग में किए जा रहे कामों के प्रगति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से सवाल जवाब किए। बरसात का मौसम देखते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए की रेल पथों पर बाढ़ से निपटने को पुख्ता इंतजाम किए जाए।

र्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने गोला नदी के तट पर मौजूद काठगोदाम और हल्द्वानी के रेल पथों को सुरक्षित करने के लिए इंतजाम करने को कहा। बता दें, कि बीते दिनों काठगोदाम यार्ड में बाढ़ की वजह से शटिंग नेक बह गया था।

ये भी पढ़ें : बरेली: मोहर्रम के दौरान टूटी सड़कें बन सकती हैं मुसीबत, दुरुस्त कराने की मांग, दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार