रुद्रपुर: छत के रास्ते घर में चोरी करने के प्रयास में दुष्कर्म के आरोपी को जान से धोना पड़ा हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। छत के रास्ते घर में चोरी करने घुसे दुष्कर्म के आरोपी का पैर फिसल जाने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. इस्लाम उर्फ गुड्डू आयु 20 वर्ष पुत्र मंजूर हसन निवासी टेहरी ख्वाजा थाना खजुरिया जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी था। मंगलवार की रात तीन बजे वह चोरी …

रुद्रपुर, अमृत विचार। छत के रास्ते घर में चोरी करने घुसे दुष्कर्म के आरोपी का पैर फिसल जाने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. इस्लाम उर्फ गुड्डू आयु 20 वर्ष पुत्र मंजूर हसन निवासी टेहरी ख्वाजा थाना खजुरिया जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी था।

मंगलवार की रात तीन बजे वह चोरी के इरादे से नई बस्ती खेड़ा में किराए पर रहने वाले राशिद पुत्र नजाकत अली निवासी नौगजा थाना स्वार जनपद रामपुर के घर में घुस गया। इस दौरान आहट होने पर राशिद की पत्नी जाग गई और उसने चोर को पकड़ने का प्रयास किया पकड़े जाने के डर से इस्लाम भागने लगा तो उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

घटना रात तीन बजे लगभग की है। मृतक पर उत्तर प्रदेश में पाक्सो का मुकदमा दर्ज था। बताया जाता है मृतक सिडकुल की डॉलफिन फैक्ट्री में काम करता था। उसके खिलाफ रामपुर जिले में पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है और वह जिला बदर भी था।

संबंधित समाचार