हल्द्वानी: नौ साल के मासूम के पिता ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से लगाई गुहार, डॉक्टर धमका रहे हैं बचा लीजिए !
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल के दो चिकित्सकों की शिकायत करने का खामियाजा अब मासूम शिवा के परिजनों को भारी पड़ रहा है। शिवा के माता-पिता का आरोप है कि चिकित्सक उन्हें धमकी देते हुए बच्चे को अस्पताल से ले जाने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से मामले में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल के दो चिकित्सकों की शिकायत करने का खामियाजा अब मासूम शिवा के परिजनों को भारी पड़ रहा है। शिवा के माता-पिता का आरोप है कि चिकित्सक उन्हें धमकी देते हुए बच्चे को अस्पताल से ले जाने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नौ साल का शिवा सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती है। वह पेट में गांठ की समस्या से जूझ रहा है। शिवा के पिता सोहनलाल जैसे-तैसे कर्ज लेकर उसका इलाज करा रहे हैं, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक और स्टॉफ उनकी माली हालत पर जरा भी तरस नहीं खा रहे हैं।
सोहनलाल ने बताया कि बीते दिन उन्होंने सर्जरी वार्ड के दो चिकित्सकों के खिलाफ प्राचार्य को शिकायती पत्र सौंपा था। इस बात से दोनों चिकित्सक उन पर भड़क गए और बच्चे का इलाज न करने की धमकी देते हुए उसे अस्पताल से ले जाने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित सोहनलाल ने प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को आपबीती सुनाते हुए मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
सोहनलाल ने बीते दिन सर्जरी विभाग के दो चिकित्सकों पर बच्चे की सर्जरी करने के लिए बाहर से सामान मंगाने एवज में 30 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। रुपये देने के बाद जब सोहनलाल ने चिकित्सकों से इसका बिल मांगा तो उन्होंने मना कर दिया। बाद में सोहनलाल ने इसकी लिखित शिकायत प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से की थी।
मामला मेरे संज्ञान में है और इसकी जांच के लिए एमएस को निर्देशित किया गया है। मरीज को अस्पताल में बेहतर इलाज देने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। जब तक जांच पूरी नहीं होती उसे अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं होने दिया जायेगा और जितनी मदद हो सकती है की जायेगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। – डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज
