कानपुर: छह लेन की होगी रिंग रोड, बैठक में बोले मंडलायुक्त
कानपुर। रिंग रोड को चार लेन की जगह छह लेन का बनाया जाएगा। इस संबंध में मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने शिविर कार्यालय में बैठक की। उन्होंने प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कहा कि अब रिंग रोड को छह लेन की बनाने की जरूरत है। एनएचएआइ की ओर से उन्हें बताया गया …
कानपुर। रिंग रोड को चार लेन की जगह छह लेन का बनाया जाएगा। इस संबंध में मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने शिविर कार्यालय में बैठक की। उन्होंने प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कहा कि अब रिंग रोड को छह लेन की बनाने की जरूरत है। एनएचएआइ की ओर से उन्हें बताया गया कि छह लेन बनाने पर सहमति बन गई है।
रोड स्टड एलइडी ब्लिंकिंग लाइट लगेगी। इससे कोहरे में विशेष रूप से गंगा नदी के पुलों पर यातायात प्रभावित नहीं होगा। बैराज मार्ग को फोर लेन बनाए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रशांत ने बताया की भूमि अधिग्रहण के लिए धरा 3 डी की कार्यवाही 15 अगस्त तक पूर्ण हो जायेगी। निर्माण कार्य मार्च 2023 में शुरू करने का लक्ष्य है। बैठक में मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग के साथ ही समग्र विकास समिति समन्वयक नीरज श्रीवास्तव व अन्य अफसर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: पश्चिमी आउटर रिंग रोड का झुमका तिराहे से चौबारी तक सर्वे पूरा
