हल्द्वानी: वेतन न मिलने से नाराज एचएन इंटर कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारियों का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जून माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज एचएन इंटर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शनिवार दोपहर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रबंधक को संबोधित पत्र में शिक्षकों ने कहा कि अगर जल्द वेतन नहीं मिला तो पांच दिन बाद शिक्षक और कर्मचारी संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जून माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज एचएन इंटर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शनिवार दोपहर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रबंधक को संबोधित पत्र में शिक्षकों ने कहा कि अगर जल्द वेतन नहीं मिला तो पांच दिन बाद शिक्षक और कर्मचारी संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि माह की 10 तारीख तक वेतन निर्गत किया जाए लेकिन शिक्षा अधिकारी इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। जिसके चलते शिक्षकों और कर्मचारियों में रोष है।

शिक्षकों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति।

प्रदर्शन करने वालों में शिक्षक बलराम प्रसाद, सुरेंद्र पाल सिंह, विजय कुमार जोशी, गीतांजलि उपाध्याय, पूरन चंद्र जोशी, राजेंद्र प्रसाद आर्य, हेमा तिवारी, विरेंद्र सिंह शाही, त्रिलोचन परगांई, कमल जोशी, योमिनी फोनिया पाल, बिश्वेष पांडे, दीपक बिष्ट, पीयूष पांडे, शिक्षणेत्तर कर्मचारी रमेश चंद्र दुर्गापाल, विमला कपिल, विशन राम, पवन कुमार कनौजिया, संजय कुमार, दिनेश चंद्र आदि रहे।