हल्द्वानी: 315 प्रतिभागियों को पछाड़कर ज्योति और खुशबू के सिर सजा गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता का ताज
हल्द्वानी, अमृत विचार। ज्योति की मेहंदी ने दिल जीता तो खुशबू की डिजाइन मेहंदी पर नजर टिकी रह गई। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी की 40वीं गोल्डी मेहंदी क्वीन-2022 प्रतियोगिता में 315 छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया, लेकिन ताज सबसे बेहतरीन मेहंदी लगाने वाली ज्योति और खुशबू के सिर सजा। नैनीताल रोड स्थित श्री …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ज्योति की मेहंदी ने दिल जीता तो खुशबू की डिजाइन मेहंदी पर नजर टिकी रह गई। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी की 40वीं गोल्डी मेहंदी क्वीन-2022 प्रतियोगिता में 315 छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया, लेकिन ताज सबसे बेहतरीन मेहंदी लगाने वाली ज्योति और खुशबू के सिर सजा। नैनीताल रोड स्थित श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में कराई गई।

प्रतियोगिता में तोल मोल के बोल, जादुई करतब और सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। प्रतियोगिता में लगभग 19 स्कूल की छात्राओं ने भागीदारी की। श्री गुरुदेव बहादुर स्कूल एवं नटराज कला केंद्र की निर्देशिका वंदना शर्मा के निर्देशन में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाए। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला व सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का स्वागत क्लब अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, अनिता अग्रवाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार जोशी ने किया।
मुख्य अतिथियों ने कहा, भारतीय संस्कृति की प्रतीक मेहंदी का वर्तमान में धार्मिक और फैशन की दुनिया में महत्व बढ़ा है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों में समान रूप से लोकप्रिय मेहंदी खुशहाली एवं सुहाग का प्रतीक है। विजेताओं को अमरीकन डायमंड से सजा ताज, स्मृति चिन्ह, पुरस्कार एवं सम्मान पट्टिका प्रदान की।
जूनियर व सीनियर वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अतिरिक्त 6-6 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। गोल्डी मसाले कानपुर एवं लाला देवकीनंदन नंदकिशोर एजेंसीज हल्द्वानी ने विजेताओं, निर्णयाको, अतिथियों व सहयोगियों को पुरस्कृत किया। निर्णयाकों में स्नेहा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, रिचा शुक्ला, बीना जोशी, हर्षिता, वंदना शर्मा, पायल अग्रवाल गोयल थी। संचालन क्लब अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी व निशुल अग्रवाल ने किया।
प्रतियोगिता में इनकी रही अहम भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोल्डी मसाला कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव, राजेंद्र पांडे, करण ,राखी, स्नेहा ,रिचा शुक्ला, वंदना शर्मा ,बीना जोशी हर्षिता, पंकज अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, शान्विका अग्रवाल, लायस क्लब के पूर्व गवर्नर सरदार हरजीत सिंह सच्चर, निशुल्, प्रतिभा,पवन, शुभम, रिदम डांस ग्रुप की निर्देशिका अंशिल वर्मा, गोल्डी मसाले के आरएसएम एमएस अधिकारी की अहम भूमिका रही।
ये हैं प्रतियोगिता के विजेता
जूनियर वर्ग में ज्योति ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि द्वितीय तपस्या धीगड़ा व ततृती स्थान पर श्रुति टम्टा रहीं। सांत्वना पुरस्कार जूनियर वर्ग में साफिया, दीपिका दानू, दीया कांडपाल, नेहा दानू, पलक शर्मा एवं दिया खत्री मिले। सीनियर वर्ग में प्रथम खुशबू सिंह, द्वितीय दीपा मोहन, तृतीय जया बोरा व सांत्वना पुरस्कार कनक सुयाल, सुरभि गुप्ता, सिमरन राणा, सानिया, केसर जायसवाल एवं तनवीर कौर को मिले। विजेताओं को अनीता अग्रवाल, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार जोशी, गोल्डी मसाले के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएस अधिकारी व हरिद्वार से आए कपिल देव ने पुरस्कृत किया।
