बरेली: अग्रवाल समाज की ओर से तीज मेले का हुआ भव्य आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। हरियाली तीज के अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति की ओर से 40 वां हरियाली तीज मेले का शनिवार को रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस मेला, मेला क्वीन के अलावा मेंहदी प्रतियोगिता, लांग एंड हेल्दी हेयर, बेस्ट कपल और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। मेले …

बरेली, अमृत विचार। हरियाली तीज के अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति की ओर से 40 वां हरियाली तीज मेले का शनिवार को रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस मेला, मेला क्वीन के अलावा मेंहदी प्रतियोगिता, लांग एंड हेल्दी हेयर, बेस्ट कपल और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं।

मेले में शिरकत करने पहुंचीं फूड कमिश्नर राजन गोयल ने मेले की सराहना की। कहा कि समाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर प्रशासनिक सेवाओं में आना चाहिए। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल की पत्नी ममता अग्रवाल ने समाज का आभार व्यक्त कर कहा कि कैंट विधानसभा से सर्वाधिक मत देकर उन्होंने अपना विधायक चुना। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट शिल्पा ऐरन ने पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

बीडीए के अधिशासी अभियंता आशु मित्तल की पत्नी मीनाक्षी मित्तल ने कहा कि वह समाज की एकता देखकर बेहद खुश हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि वह अग्रवाल समाज के हित में सबको संगठित करके नई सोच के साथ नए कार्य करेंगे, ताकि समाज के मान- सम्मान में वृद्धि हो।

महामंत्री राजीव बूबना ने बताया कि समिति द्वारा शीघ्र सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाएगा। मेले के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय के बाद अग्रवाल समाज की बड़ी भागीदारी इस कार्यक्रम में दिखी जो सभी के सहयोग से ही संभव हुई है। कार्यक्रम का संचालन श्रीश गुप्ता व रोहित राकेश ने किया।

स्टॉलों पर महिलाओं व बच्चों की रही भीड़
मेले में श्रृंगार, खिलौने, निशाने बाजी सहित अन्य स्टाॅल पर बच्चों व महिलाओं ने खरीदारी की। पारंपरिक झूलों पर महिलाओं व बच्चों ने भी आनंद लिया। मेले में अनुज अग्रवाल, संजय गर्ग, निहारिका अग्रवाल, सीमा गोयल ने किया,अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सीमा गोयल, हिना गोयल, मनीषा बूबना, मौली अग्रवाल, हिना गोयल, अमिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, विकास अग्रवाल, ऋषि रंजन गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली : DM ने की घोषणा, एक अगस्त को शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश

संबंधित समाचार