VIDEO : धरती पर गिरा चीन के रॉकेट का मलबा, अंतरिक्ष से आती आफत को देखकर लोगों के उड़े होश!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीजिंग। चीन का लॉन्ग मार्च पांच बी रॉकेट पृथ्वी से टकरा गया। रॉकेट पृथ्वी के एटमॉस्फियर में एंटर करते ही जल गया। शनिवार देररात रॉकेट के कुछ टुकड़े धरती पर गिरे हैं। दसअसल, अंतरिक्ष से गिर रही इस आफत को देखकर लोगों के होश उड़ गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो …

बीजिंग। चीन का लॉन्ग मार्च पांच बी रॉकेट पृथ्वी से टकरा गया। रॉकेट पृथ्वी के एटमॉस्फियर में एंटर करते ही जल गया। शनिवार देररात रॉकेट के कुछ टुकड़े धरती पर गिरे हैं। दसअसल, अंतरिक्ष से गिर रही इस आफत को देखकर लोगों के होश उड़ गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जलता हुआ मलबा धरती पर गिरता देखा जा सकता है। यूजर्स ने इसे बिलकुल उल्कापिंड की बारिश जैसा बताया। लोगों ने कहा कि आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी। आकाश पूरी तरह से रेड, ब्लू और येलो लाइट्स से भर गया था। एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा था कि ब्लैक कैनवस को किसी ने रंगों से भर दिया हो। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो ये तो मीटियोर शावर है।

आपको बता दें कि 25 टन का ये रॉकेट 24 जुलाई को चीन के अधूरे तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन को पूरा करने के लिए एक मॉड्यूल लेकर निकला था। इसके लॉन्च होने के बाद से वैज्ञानिकों को चिंता थी कि ये रॉकेट अंतरिक्ष से धरती पर गिर सकता है।

अमेरिकी स्पेस कमांड ने कहा, ‘हम चीनी रॉकेट के संभावित मलबे के फैलाव और उसके क्रैश वाले स्थान पर पड़े प्रभाव जैसे तकनीकी पहलुओं पर अधिक जानकारी चाहते हैं।’ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने जानकारी साझा नहीं करने को लेकर चीन की आलोचना की है। नेल्सन ने कहा है कि अगर चीन की तरफ से रॉकेट को लेकर जानकारी दी जाती, तो उसके संभावित मलबे के जोखिम भरे प्रभाव का पता चलता। विशेष रूप से लॉन्ग मार्च पांच बी जैसे भारी-भरकम वाहन को लेकर, जो जीवन और संपत्ति के नुकसान के चलते एक बड़ा खतरा है।

ये भी पढ़ें : नॉर्वे के पूर्व राजनयिक ने भी माना- Incredible India, कहा- पीसा की मीनार सिर्फ 4 डिग्री जबकि UP का मंदिर 9 डिग्री झुका है

संबंधित समाचार