बरेली: नगर निगम ने मधुवन टॉकीज के पास से हटाया रविवार बाजार, दुकानदार बोले- फिर लगा लेंगे
अमृत विचार बरेली। जनपद बरेली में नगर निगम टीम ने मधुवन टॉकीज सामने सड़क पर लगने वाले अवैध रविवार बाजार को हटा दिया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम व कर निरीक्षक सच्चिदानंद की अगुवाई में प्रवर्तन दल और पुलिस फोर्स के साथ यह कार्रवाई की है। बता दें कि ये …
अमृत विचार बरेली। जनपद बरेली में नगर निगम टीम ने मधुवन टॉकीज सामने सड़क पर लगने वाले अवैध रविवार बाजार को हटा दिया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम व कर निरीक्षक सच्चिदानंद की अगुवाई में प्रवर्तन दल और पुलिस फोर्स के साथ यह कार्रवाई की है।

बता दें कि ये कारवाई पहले भी कई बार हो चुकी है। लेकिन, नगर निगम टीम द्वारा कार्रवाई करने के बाद यहां फिर से मार्केट लग जाती है। आसपास के दुकानदारों का भी कहना है कि नगर निगम ने सुबह बाजार लगते ही कार्रवाई की है। लेकिन, दोपहर में इसी जगह फिर दुकानें सज जाएंगी।
ये भी पढ़ें : बरेली: आज 27 केंद्रों पर लेखपाल परीक्षा का आयोजन, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने में जुटा प्रशासन
