मुरादाबाद : एकता की मिसाल! मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। हरिद्वार और ब्रजघाट से सावन के तीसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए गंगा जल भरकर ला रहे कांवड़ियों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही कटघर थाने के बाहर कांवड़ियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के अलावा …

मुरादाबाद,अमृत विचार। हरिद्वार और ब्रजघाट से सावन के तीसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए गंगा जल भरकर ला रहे कांवड़ियों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही कटघर थाने के बाहर कांवड़ियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के अलावा जिलाधिकारी, एसएसपी के साथ साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज बहुत ही शानदार वातावरण में मुस्लिम भाइयों ने कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है। मुरादाबाद की गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखा है। सुरक्षा को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए है। नगर निगम की तरफ से भी सफाई की व्यवस्था की गई है।

जिगर मुरादाबादी के शहर मुरादाबाद में एक बार फिर से गंगा जमुनी तहजीब का सौंदर्य माहौल देखने को मिला। हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल भरकर अपने गंतव्य को जा रहे कांवड़ियों पर मुरादाबाद के कटघर थाने के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया। मुस्लिम समुदाय के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ साथ भारत मां की जय और वंदेमातरम के उदघोष को सुनकर उधर से जाने वाले राहगीरों के कदम भी थम गए। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसएसपी हेमंत कुटियाल, सीओ कटघर और कटघर इंस्पेक्टर ने भी कांवड़ियों पर जमकर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कांवड़ियों के लिए कटघर थाने के बाहर जल पान की भी व्यवस्था की गयी। सिविल डिफेंस और होमगार्डों ने ट्रैफिक की व्यवस्था को संभाला।

यही है असली हिंदुस्तान
मुस्लिम समाज की तरफ से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाले समाजसेवी सलाउद्दीन मंसूरी ने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय द्वारा कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है। मुरादाबाद में हिन्दू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा सभी धर्मों के लोगों ने बनाए रखा है। हम हिन्दुतान के लोग एक फूलों के गुलदस्ते की तरह हैं, जिसको हम लोगों ने हमेशा बांध कर रखा है, कभी बिखरने नहीं दिया है।

कांवड़ियों के जल पान के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई
जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर कांवड़ियों का मुस्लिम भाइयों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यह बहुत सराहनीय कार्य है। इससे हमारी गंगा जमुनी तहजीब हमेशा बनी रहती है। साथ ही कांवड़ियों के जल पान के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। सभी कांवड़ मार्गो पर पुलिस बल तैनात किए गए है, जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो, साथ ही कांवड़ मार्ग पर नगर निगम की तरफ से सफाई व्यवस्था के इंतजाम किए गए है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों का हुआ उपचार, कोरोना जांच के लिए नमूना भी लिया

संबंधित समाचार