अयोध्या : लोहे के कारीगर को हथौड़ा मार किया घायल, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना क्षेत्र के अरथर के मजरे बरौली निवासी लोहे का काम करने वाले विजय बहादुर को एक व्यक्ति ने पीट कर घायल कर दिया। गांव के लोगों ने जब छुडाना चाहा तो उनके साथ अभद्रता व हाथापाई की गई। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। ग्रामसभा …

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना क्षेत्र के अरथर के मजरे बरौली निवासी लोहे का काम करने वाले विजय बहादुर को एक व्यक्ति ने पीट कर घायल कर दिया। गांव के लोगों ने जब छुडाना चाहा तो उनके साथ अभद्रता व हाथापाई की गई। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

ग्रामसभा अरथर मजेरे खमहरिया चौराहे पर बरौली के विजय बहादुर लोहारी की दुकान कर अपनी रोजी-रोटी चलाता है। 29 जुलाई को खमहरिया निवासी अर्जुन पुत्र कृष्ण कुमार दुकान पहुंचे और अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर हथौड़ी से सर पर मार दिया। गोहार लगाने पर लोग बचाने पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई की। पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें –बरेली: लेखपाल भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया ‘मुन्ना भाई’, दूसरे की जगह दे रहा था एग्जाम

संबंधित समाचार