कालाढूंगी: रिसॉर्ट में कुक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, शरीर पर चाकुओं के 46 से ज्यादा घाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कालाढूंगी, अमृत विचार। बैलपड़ाव के पास पवलगढ़ स्थित एक रिसॉर्ट में कुक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड का कारण आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस रिसॉर्ट के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पवलगढ़ निवासी गिरीश चंद्र त्रिपाठी (55) पुत्र …

कालाढूंगी, अमृत विचार। बैलपड़ाव के पास पवलगढ़ स्थित एक रिसॉर्ट में कुक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड का कारण आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस रिसॉर्ट के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि पवलगढ़ निवासी गिरीश चंद्र त्रिपाठी (55) पुत्र दिनेश चंद्र त्रिपाठी वर्ष 2012 से बुकसेंट रिसॉर्ट में बतौर कुक काम करता था। बुधवार देर शाम गिरीश चंद के तहेरे भाई उमेश को रिसॉर्ट की तरफ से कॉल आई कि उनके भाई की हत्या कर दी गई है और शव रिसॉर्ट के स्टाफ रूम में पड़ा है। इस सूचना पर गिरीश के परिजनों में कोहराम मच गया और वे रिसॉर्ट पहुंच गए।

हत्या की खबर मिलने पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ रामनगर नीरज भाकुनी, एसओ कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी, बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कोटाबाग चौकी इंचार्ज विजय कुमार मौके पर पहुंच गए।
46 से ज्यादा बार गोदा गिरीश का शरीर पुलिस और परिजनों ने गिरीश का रक्तरंजित शव देखा तो सन्न रह गए। कमरे का फर्श खून से रंगा था। गिरीश के शरीर पर चाकुओं के 46 से ज्यादा घाव बताए गए।

घटनास्थल पर सामने आया कि गिरीश ने अपने बचाव के लिए हत्यारे से पूरा संघर्ष किया। इससे यह भी माना जा रहा है कि हत्यारे दो या उससे ज्यादा हो सकते हैं। यह भी सामने आया कि हत्या को दिन में ही अंजाम दे दिया गया था, जबकि इसका पता शाम को चला।
रिसॉर्ट में नहीं थी आवाजाही सीओ नीरज भाकुनी ने बताया कि रिसॉर्ट में अन्य किसी की आवाजाही नहीं थी इसलिए यह मामला आपसी विवाद का लगता है। मैनेजर और पांच कर्मचारियों से बैलपड़ाव चौकी पर पूछताछ की जा रही है, जिसमें सब कुछ सामने आ जायेगा। गिरीश के परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर, गिरीश के परिजनों का कहना है कि रिसॉर्ट के मालिक दिल्ली रहते हैं। वे गिरीश पर काफी भरोसा करते थे। माना जा रहा है कि किसी कर्मचारी की शिकायत करने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। गिरीश के दो पुत्र अविवाहित व एक पुत्री विवाहित हैं। एसपी सिटी का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार