कानपुर: 3 जून को हुई हिंसा में जेल गए दो आरोपियों को मिली रिहाई
कानपुर। शहर में 3 जून को हुई हिंसा और बवाल के मामले में जेल गए दो आरोपितों की बुधवार की रिहाई हो गई। पुलिस और एसआईटी की की जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया है। चार अन्य आरोपितों को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। बुधवार देर रात शानू लफ्फाज और शारिक को जेल …
कानपुर। शहर में 3 जून को हुई हिंसा और बवाल के मामले में जेल गए दो आरोपितों की बुधवार की रिहाई हो गई। पुलिस और एसआईटी की की जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया है। चार अन्य आरोपितों को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
बुधवार देर रात शानू लफ्फाज और शारिक को जेल से रिहा कर दिया गया। इन छह के दंगे में शामिल न होने के प्रमाण मिले थे। नई सड़क हिंसा में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में पोस्टर चस्पा किये गए थे।
सीसीटीवी कैमरों और पुलिस की ओर से हुई रिकॉर्डिंग के आधार पर संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस की कार्रवाई में कुछ ऐसे लोग भी आ गए, जो कि मामले में शामिल ही नहीं थे। एसआईटी ने पड़ताल की, जिस पर उन्हें छोड़ा गया।
पढ़ें-लखनऊ : लुलु मॉल में नमाज अदा करने वालों को मिली रिहाई…जानें पूरा मामला
