बिजनौर: महिला से दुष्कर्म का प्रयास में भाजपा नेता पर केस
बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। पुलिस ने विधवा से दुष्कर्म के प्रयास में कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया है। क्षेत्र की विधवा महिला ने गांव के ही व्यक्ति के विरुद्ध विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि वह पांच जुलाई …
बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। पुलिस ने विधवा से दुष्कर्म के प्रयास में कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया है।
क्षेत्र की विधवा महिला ने गांव के ही व्यक्ति के विरुद्ध विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि वह पांच जुलाई 2022 को पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गई थी। जब वह वापस घर लौट रही थी तभी अपने खेत में मौजूद गांव के भाजपा नेता कमल कश्यप ने साथी के साथ उसे रोककर गाली गलौज और अनुसूचित जाति के शब्द प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू की। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया, शोर मचाने पर जंगल में काम कर रहे लोगों ने उसे बमुश्किल बचाया।
जब वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बल्कि वापस भेज दिया। पीड़िता का कहना था कि उसने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक बिजनौर को पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजकर अवगत कराया लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी।
पीड़िता का आरोप है कि यदि उसे न्याय नहीं दिलाया गया तो उसके साथ उक्त दबंग लोग कभी भी अप्रिय वारदात कर सकते हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए कमल कश्यप तथा अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
