सीतापुर: पंचायत भवन के निर्माण की मांग को लेकर निकाली संकल्प यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। जिले के रफातपुर गांव के लोगों ने पंचायत भवन निर्माण को लेकर शनिवार दोपहर एक संकल्प यात्रा निकाली। इनकी मांग थी कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण किया जाए, जो कि दूसरे गांव में बनाये जाने का प्रस्ताव हो चुका है। पंचायत भवन निर्माण का मामला बीते एक माह से चला आ रहा …

सीतापुर। जिले के रफातपुर गांव के लोगों ने पंचायत भवन निर्माण को लेकर शनिवार दोपहर एक संकल्प यात्रा निकाली। इनकी मांग थी कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण किया जाए, जो कि दूसरे गांव में बनाये जाने का प्रस्ताव हो चुका है। पंचायत भवन निर्माण का मामला बीते एक माह से चला आ रहा है।

खैराबाद ब्लॉक क्षेत्र की भगौतीपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण होना है। पहले ये भवन इसी ग्राम सभा के मजरा रफातपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. शिवनंदन लाल त्रिपाठी के नाम पर बना था। लेकिन इस बार ये भवन उस गांव से हटकर भगौतीपुर गांव में बनाया जाना है। इसी का विरोध गांव के लोग कर रहे हैं।

ऐसे में शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने एक संकल्प यात्रा निकाली। जो गांव से निकलकर खैराबाद ब्लॉक पहुंची। यहां खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई। इस दौरान रफातपुर सहित अन्य मजरों के ग्रामीण भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सपा कार्यकर्ताओं ने कैसरगंज में निकाली विजय संकल्प यात्रा, जनता से की ये अपील

संबंधित समाचार