लखनऊ :रेस्टोरेंट में गैस रिसाव से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख…जानें पूरा मामला
लखनऊ । विकास नगर इलाके में शनिवार देरशाम गुलाचीन मंदिर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर फटने से भगदड़ मच गई। वहीं देखते ही देखते रेस्टोरेंट आग का गोला बन गया। कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। साथ ही दमकल विभाग की टीम …
लखनऊ । विकास नगर इलाके में शनिवार देरशाम गुलाचीन मंदिर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर फटने से भगदड़ मच गई। वहीं देखते ही देखते रेस्टोरेंट आग का गोला बन गया। कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। साथ ही दमकल विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के पास किसी तरह आग पर काबू पाया। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे विकासनगर कुर्सी रोड पर गुलाचीन मंदिर के पास संगम होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। इस दौरान इंदिरानगर, चौक, हजरतगंज, विभूतिखंड समेत अन्य फायर स्टेशनों से छह दमकल विभाग की टीमें रवाना की गई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि दमकलकर्मियों के पहुंचने तक आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिससे पास में स्थित सिटी ढ़ाबे को चपेट में ले लिया। दोनों सामान जलकर खाक हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर फटने जोरदार धमाका हुआ। इससे भगदड़ मच गई। रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह जान बचाई है।
संगम रेस्टोरेंट संचालक विशाल सक्सेना और सिटी ढ़ाबा संचालक विशाल सिंह ने प्रथमदृष्टया गैस रिसाव के चलते आग लगने का कारण बताया है। सीएफओ का कहना है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
घंटों तक रहा अफरातफरी का माहौल
भीषण आग की लपटों के कारण स्थानीय स्तर पर घंटों तक अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान कुर्सी रोड पर आवागमन बंद कर दिया गया। इससे भीषण जाम की स्थिति रही है। वहीं आसपास इलाके में स्थानीय लोग दहशत में आ गए। दमकलकर्मियों के घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें:- बरेली: तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
