बिजनौर: फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने फ्री एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह एवं राज्यमंत्री सीता राम कश्यप सहित जिले के बड़े भाजपा नेताओं ने रविवार को फ्री एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस के अभाव से हुई लोगों की मौतों के सिलसिले को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं फिल्म निर्माता निर्देशक वसीम कुरैशी …

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह एवं राज्यमंत्री सीता राम कश्यप सहित जिले के बड़े भाजपा नेताओं ने रविवार को फ्री एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस के अभाव से हुई लोगों की मौतों के सिलसिले को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं फिल्म निर्माता निर्देशक वसीम कुरैशी ने शहर के लिए फ्री एंबुलेंस देने की घोषणा की थी।

  • भाजपा कार्यकर्ता एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक वसीम कुरैशी ने शुरू कराई फ्री एंबुलेंस सेवा
  • कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह और राज्य मंत्री सीता राम कश्यप सहित भाजपा नेता रहे मौजूद

रविवार को कोटद्वार रोड पर प्रयाण फार्म हाउस में भाजपा कार्यकर्ता एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक वसीम कुरैशी की ओर से सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों सहित फिल्म अभिनेता एवं गायकों के साथ साथ जिले के बड़े भाजपा नेताओं ने शिरकत की। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि देश हित के लिए राष्ट्रभक्ति जरूरी है। संसार में मानव को जीवन जीने के लिए पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि की जरूरत पड़ती है जिनमें से किसी एक के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। इसी प्रकार दुनिया में सबसे बड़ा धर्म दूसरों की सहायता करना है।

दूसरों की जिंदगी बचाने के इरादे से पूरे शहर के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा का नेक काम वसीम कुरैशी ने किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक एक बूंद गिर कर ही गंगा निकलती है, ठीक उसी प्रकार छोटे-छोटे प्रयास से उन्नति के रास्ते निकलते हैं। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, राज्यमंत्री सीताराम कश्यप, पूर्व सांसद राजा भारतेंदु सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि सहित अन्य वक्ताओं ने भी काम की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप डेजी ने किया। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, मुकुल रंजन दिक्षित, गफ्फार कुरैशी, यूनुस कुरैशी, लवी अग्रवाल, कपिल सर्राफ, मुकुल रंजन दीक्षित, मास्टर असलम आदि मौजूद रहे।

देशभक्ति गानों ने बांधा समां
कार्यक्रम में देश भक्ति धुन पर गाने एवं गायक वायरस तथा शायर अमजद नवेद ने अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। निकाय चुनाव पर लिखी गई गजल की चार पंक्तियां सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।

छतरी और सिलाई मशीन का वितरण
शहर में गरीब परिवारों के लिए 150 सिलाई मशीन तथा खुले आसमान के नीचे फड़ और ठेला लगाने वालों को 400 छतरियां बाटी जा रही है। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में हो चुका है।

छात्राओं ने सजाई प्रदर्शनी।
आरबीडी कॉलेज बिजनौर की ओर से ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अपनी भिन्न-भिन्न कलाओं को चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया। ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने छात्राओं को इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इशारों ही इशारों में बड़ी घोषणा
फिल्म निर्माता-निर्देशक वसीम कुरैशी ने फ्री एंबुलेंस शुभारंभ के बाद इशारों ही इशारों में चिकित्सा और स्वास्थ्य को जरूरी बताते हुए जनता के लिए फ्री में सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल तथा शिक्षा हेतु एक बड़ा स्कूल बनाने की बात कही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह निकाय चुनाव लड़ेंगे अन्यथा नहीं।

कुछ लोगों की नाराजगी पर जताया खेद।
कार्यक्रम में पहुंचे मीडिया कर्मियों एवं अन्य लोगों को हुई असुविधा पर खेद प्रकट करते हुए फिल्म निर्माता-निर्देशक वसीम कुरैशी ने माफी मांगते हुए कहा कि बड़े कार्यक्रम में थोड़ी बहुत असुविधा हो जाती है, उन्होंने कहा कि अगर अगला कार्यक्रम कोई अपने हाथों में लेना चाहे तो वह ले सकता है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाए जाने पर जनता का आभार भी जताया।

ये भी पढ़ें:- काशीपुर: जीजीआईसी की पांच छात्राओं समेत दस लोग कोरोना संक्रमित

संबंधित समाचार