बरेली: आरए बाजार से दूर हुई पेयजल समस्या, जल्द होगा नए टैंक का निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। छावनी क्षेत्र के आरए बाजार से पेयजल की समस्या दूर हो गई है। जल संस्थान में बने ओवरहेड टैंक को दुरुस्त करा दिया गया है। वहीं एक नया ओवरहेड टैंक का भी निर्माण कराया जाएगा, जिसकी कवायद जारी है। सीईओ विवेक सिंह ने बताया कि आरए बाजार में ओवरहेड टैंक का निर्माण …

बरेली, अमृत विचार। छावनी क्षेत्र के आरए बाजार से पेयजल की समस्या दूर हो गई है। जल संस्थान में बने ओवरहेड टैंक को दुरुस्त करा दिया गया है। वहीं एक नया ओवरहेड टैंक का भी निर्माण कराया जाएगा, जिसकी कवायद जारी है। सीईओ विवेक सिंह ने बताया कि आरए बाजार में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम को दी गई है।

अगले सप्ताह से निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बीते दिनों पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने बोर्ड के सीईओ का घेराव कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद यहां दो माह से लगातार पानी के टैंकर भिजवाए जा रहे थे, लेकिन अब यहां पानी की किल्लत दूर हो गई है। आरए बाजार के निवासियों का कहना है कि लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे थे। अब जाकर राहत मिली है, लेकिन सड़कें बदहाल होने के कारण परेशानी हो रही है।

जून तक पेयजल समस्या रही। कई बार प्रदर्शन किए। जिसके बाद यहां पानी के टैंकर भेजे गए। हालांकि अब ओवरहेड टैंक से सप्लाई आ रही है साहिल खान

अब पेयजल किल्लत नहीं है, लेकिन सड़कों की स्थिति काफी खराब है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है बादशाह।

पानी की समस्या दूर हो गई, जिससे काफी राहत है। इसके अलावा सड़क, प्रकाश संबंधी कई समस्याएं हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है सोनू खान

यह भी पढ़ें- बरेली: पंचायती राज विभाग सतर्क, उम्मेदपुर के बाद अब सभी ग्राम पंचायतों में होगी जांच

संबंधित समाचार