लखनऊ : लापरवाही बरतने में लाइन हाजिर हो गए दरोगा…जानें पूरा मामला
लखनऊ। मड़ियांव थानाक्षेत्र के घैला पुल के नीचे रील बनाते वक्त गोमती नदी में डूबे तीन नाबालिगों की मौत के सिलसिले में लापरवाही बरतने वाले घैला चौकी इंचार्ज को डीसीपी नार्थ ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा मामले की गहनता से जांच करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि शनिवार शाम …
लखनऊ। मड़ियांव थानाक्षेत्र के घैला पुल के नीचे रील बनाते वक्त गोमती नदी में डूबे तीन नाबालिगों की मौत के सिलसिले में लापरवाही बरतने वाले घैला चौकी इंचार्ज को डीसीपी नार्थ ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा मामले की गहनता से जांच करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि शनिवार शाम चार मड़ियांव थानाक्षेत्र के फैजुल्लागंज निवासी संदीप यादव (17), अमित कुमार (17) और सौरभ (16) अपने अन्य साथियों के साथ घैलापुल के नीचे गोमती नदी में इंस्टाग्राम की रील बनाने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि पानी में नहाते वक्त तीनों दोस्त अपना संतुलन खो बैठे और नदी की गहराई में चले गए थे।
तभी बाहर खड़े दोस्त मदद के लिए शोर मचाने लगे। हालांकि, एक किलो मीटर की दूरी पर बनीं घैला पुलिस चौकी इस दुर्घटना से बेखबर रही। जब यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई तो ठाकुरगंज, मदेयगंज, हसनगंज, मडियांव और दुबग्गा कोतवाली की पुलिसफोर्स घटनास्थल पर पहुंची। रविवार को इस मामले में डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। बता दें कि पुलिस ने तीनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- आगरा : लाइन हाजिर एसआई ने दिखाई दबंगई, नशे में दुकानदार को पीटा, तान दी पिस्टल
