पीलीभीत: महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित 15 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। अगस्त में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसके बाद भी लोग जागरूक भी नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को भी बीसलपुर सीएचसी के स्टाफ और अमरिया क्षेत्र की एक गर्भवती सहित 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कोरोना के मामले मिलने से पूरे …

पीलीभीत, अमृत विचार अगस्त में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसके बाद भी लोग जागरूक भी नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को भी बीसलपुर सीएचसी के स्टाफ और अमरिया क्षेत्र की एक गर्भवती सहित 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कोरोना के मामले मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है। फिलहाल, टीमों को भेजकर मरीजों को ट्रेस कराया जा रहा है।

मंगलवार को आई रिपोर्ट में अमरिया क्षेत्र की एक गर्भवती की प्रसव जांच से पहले एंटीजन कराई गई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक अन्य महिला की भी एंटीजन से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही बीसलपुर सीएचसी के एक स्टाफ सहित क्षेत्र से चार मरीज मिले हैं।

मरौरी से तीन, पूरनपुर क्षेत्र से चार और बिलसंडा से एक मरीज मिला है। सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इनमें संक्रमण के भयानक लक्षण नहीं है। सामान्य बुखार और जुकाम के दौरान जांच में पुष्टि हो रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अवकाश के दिन भी खुले रहें पोस्टआफिस, रक्षाबंधन पर राखियां पहुंचाने के लिए हो रहा है काम

संबंधित समाचार