फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए निकली सरकारी भर्ती, यहां जानिए डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अपने शौक को सरकारी नौकरी के रूप में पाने का शानदार मौका सामने आया है। वे युवा जिनके पास फोटोग्राफी में या सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा किया हुआ है वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग(OSSC) ने …

नई दिल्ली। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अपने शौक को सरकारी नौकरी के रूप में पाने का शानदार मौका सामने आया है। वे युवा जिनके पास फोटोग्राफी में या सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा किया हुआ है वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग(OSSC) ने वरिष्ठ कैमरामैन,फोटोग्राफर अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की शुरुआत 10 अगस्त 2022 से होगी।

पद
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 9 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसेमें से सीनियर कैमरा मैन के 2 पद हैं,फोटोग्राफर के 2 पद हैं और इंडेक्सर के 2 एवं असिस्टेंट ऑपरेटर के 3 पद शामिल हैं।

तारीख
आवेदन करने की शुरुआत – 10 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 9 सितंबर 2022

योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एक बार पदों के लिए मांगी गई योग्यता की जांच कर लें। उम्मीदवार 10th पास होना चाहिए इसी के साथ फोटोग्राफी अथवा सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।

सैलरी
उम्मीदवार का चयन अगर सीनियर कैमरामैन एवं फोटोग्राफर के पद के लिए होता है तो शुरुवात में 25300 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी,वहीं अगर चयन इंडेक्स एवं असिस्टेंट ऑपरेटर पदों के लिए होता है तो 12,600 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।

उम्र
निकाले गए सभी पदों के लिए न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 38 साल आयु सीमा है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए दो हिस्सों में चयन प्रक्रिया आयोजित करवाई जाएगी जिसमें स्किल टेस्ट होगा और वायवा लिया जाएगा। चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें- https://ossc.gov.in/Public/OSSC/Default.aspx

ये भी पढ़ें : UGC NET 2022 Postponed: यूजीसी नेट फेज़ 2 की परीक्षा स्‍थगित, जानें अब कब होंगे एग्‍जाम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज