हल्द्वानी: मेडिकल और इंजीनियरिंग के महत्वकाक्षियों के लिए मेगा ऐंथम में मौका
हल्द्वानी, अमृत विचार। मेडिकल व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के महत्वकांक्षी विद्यार्थियों के लिए मेगा ऐंथम एक सुनहरा अवसर हो सकता है। नवंबर में इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर नौ दिवसीय परीक्षाएं होंगी, जिसमें अभ्यर्थी ऑफ लाइन व ऑनलाइन अपनी सुविधा के अनुसार शामिल हो सकता है। आकाश बायजूस ने बुधवार को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मेडिकल व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के महत्वकांक्षी विद्यार्थियों के लिए मेगा ऐंथम एक सुनहरा अवसर हो सकता है। नवंबर में इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर नौ दिवसीय परीक्षाएं होंगी, जिसमें अभ्यर्थी ऑफ लाइन व ऑनलाइन अपनी सुविधा के अनुसार शामिल हो सकता है।
आकाश बायजूस ने बुधवार को नेशनल स्तर पर इसको लांच किया। नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने दिल्ली से वर्चुअल लाइव के माध्यम से विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को कोचिंग व परीक्षा कार्यक्रम के बारे में बताया। स्थानीय प्रबंध निदेशक भारत गोयल ने बताया कि मेगा ऐंथम से बेटियों के सशक्तिकरण को लेकर प्रयास है।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं में 10 हजार विद्यार्थियों को कोचिंग से जोड़ने का लक्ष्य है। कुमाऊं में 25 सेंटर बनाने की योजना है। इस दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 19 मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम में निदेशक हिमांशु सिंघल, ब्रांच हेड पायल चावला, समृति गोयल, भागवत सिंह रावत, दिव्या पंत, कैलाश भगत, मोहित गुप्ता, गरिमा आदि मौजूद रहे।
