डूरंड कप 16 अगस्त से शुरू, स्पोर्ट्स 18 करेगा सीधा प्रसारण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नयी दिल्ली। दुनिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक डूरंड कप 16 अगस्त से तीन शहरों में खेला जाएगा, जिसका स्पोर्ट्स 18 पर सीधा प्रसारण होगा। डूरंड कप का 131वां संस्करण 16 अगस्त से 18 सितंबर के बीच कोलकाता, गुवाहाटी और इंफाल में खेला जाएगा। डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें …

नयी दिल्ली। दुनिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक डूरंड कप 16 अगस्त से तीन शहरों में खेला जाएगा, जिसका स्पोर्ट्स 18 पर सीधा प्रसारण होगा। डूरंड कप का 131वां संस्करण 16 अगस्त से 18 सितंबर के बीच कोलकाता, गुवाहाटी और इंफाल में खेला जाएगा।

डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग लेंगी, जिसमें इंडियन सुपर लीग की 11 टीम, आई लीग की पांच टीम और सेना की चार टीम शामिल हैं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस टूर्नामेंट का स्पोर्ट्स 18 एसडी एवं एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

डूरंड कप से भारतीय फुटबॉल का नया सत्र भी शुरू होगा। इसका पहला मैच मोहम्मडन स्पोर्टिंग और एफसी गोवा के बीच 16 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड ने पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हराया

संबंधित समाचार