Afghanistan: बदख्शां प्रांत में बम विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मियों समेत पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फैजाबाद। अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत की राजधानी फैजाबाद में बुधवार को हुए एक बम विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रांतीय प्रमुख माजुदीन अहमदी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अहमदी ने बताया कि धमाका स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब आठ बजे हुआ, जिसमें दो …

फैजाबाद। अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत की राजधानी फैजाबाद में बुधवार को हुए एक बम विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रांतीय प्रमुख माजुदीन अहमदी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अहमदी ने बताया कि धमाका स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब आठ बजे हुआ, जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए।पुलिस ने घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों में शांतिपूर्ण बदख्शां प्रांत में यह पहला विस्फोट है। अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: सिंध प्रांत के खैरपुर में ट्रक-वैन की भिड़ंत, तीन की मौत, 10 घायल

संबंधित समाचार