बरेली: डाक विभाग ने 10 दिन में बेचे डेढ़ लाख तिरंगे
बरेली,अमृत विचार। डाक विभाग बरेली परिक्षेत्र की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा अभियान में हिस्सेदारी करते हुए 10 दिन में डेढ़ लाख से अधिक तिरंगों की बिक्री की गई है। अफसरों के अनुसार ऑनलाइन व आफलाइन माध्यम से तिरंगे की बिक्री हुई है। आमजन की सुगमता को ध्यान में रखते …
बरेली,अमृत विचार। डाक विभाग बरेली परिक्षेत्र की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा अभियान में हिस्सेदारी करते हुए 10 दिन में डेढ़ लाख से अधिक तिरंगों की बिक्री की गई है। अफसरों के अनुसार ऑनलाइन व आफलाइन माध्यम से तिरंगे की बिक्री हुई है।
आमजन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर से तिरंगे की कीमत मात्र 25 रुपये रखी गई है। ऑनलाइन प्लेटफार्म ई-पोस्ट आफिस की सुविधा से लगभग 50 हजार से अधिक तिरंगों की बिक्री हुई। अधिकांश सरकारी कार्यालयों की ओर से भी तिरंगे की खरीद के लिए डाक विभाग को प्राथमिकता दी जा रही है।
सीनियर पोस्टमास्टर बीएल मीना ने बताया कि अभियान के तहत पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगे पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से डाकियों को भी समय पर पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान स्टॉक में कमी होने पर तुरंत ही मुख्यालय संपर्क कर कमी को पूरा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कर्मयोगी मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं झगड़ालू रेलकर्मी
