लखनऊ : 15 अगस्त पर फ्री में करें सिटी बस का सफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर राजधानी में सिटी बसों में यात्री नि:शुल्क सफर कर सकेंगे। मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को इसके निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को ई बसों …

लखनऊ, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर राजधानी में सिटी बसों में यात्री नि:शुल्क सफर कर सकेंगे। मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को इसके निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को ई बसों में फ्री सफर की सुविधा दी जायेगी।

इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन 90 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सोमवार सुबह चार बजे से शुरू करेगा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सिटी बस प्रबंधन की होगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस के अनुसार लोकभवन के लिये निःशुल्क बसें संचालित की जायेंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वालों को शाम को उनकी गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश दिये गए हैं।

यह भी पढ़ें –गौतमबुद्ध नगर : श्रीकांत त्यागी मामले में सांसद महेश शर्मा ने दी सफाई, जानें क्या लगा है आरोप

संबंधित समाचार