5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा ट्रेन टिकट? सरकार ने बताया पूरा सच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उन रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण जारी किया है जिनमें दावा किया जा रहा है कि आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग संबंधी नियम को अपडेट किया है और अब 5-साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा किराया चुकाना होगा। बकौल सरकार, 5-साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट खरीदना…वैकल्पिक …

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उन रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण जारी किया है जिनमें दावा किया जा रहा है कि आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग संबंधी नियम को अपडेट किया है और अब 5-साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा किराया चुकाना होगा। बकौल सरकार, 5-साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट खरीदना…वैकल्पिक है…सीट नहीं बुक करने पर…उनकी यात्रा मुफ्त है।

इसका मतलब ये है कि आपको मन है, बच्चा के लिए अलग से बर्थ चाहिए तो इस विकल्प के तहत टिकट ले सकते हैं। यह अनिवार्य नहीं है। अगर बर्थ सीट नहीं है तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा की अनुमति है।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से मीडिया में यह खबरें चल रही हैं कि अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी रेल टिकट लेना अनिवार्य है। हालांकि, इस खबर पर अब सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है। सरकार ने बताया है कि यह गुमराह करने वाली खबर है।

क्या है सच ?
पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया-दावा है कि रेलवे के यात्रियों को अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट खरीदना होगा। यह दावा गुमराह करता है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक, भारतीय रेलवे की ओर से दी जाने वाली यह वैकल्पिक व्यवस्था है। रेलवे टिकट खरीदने और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बर्थ बुक करने के लिए यह विकल्प देता है।

ये भी पढ़ें : ना इधर की, ना उधर की…बात सुनिए सरकार की: क्या सभी आधार कार्ड वालों को 4,78,000 रुपए का कर्ज मिलेगा?, यहां जानिए सच्चाई

संबंधित समाचार