कानपुर : 50 रुपया प्रति वर्गमीटर जलकर के खिलाफ आंदोलन करेंगे जलपुरुष राजेन्द्र सिंह
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में 50 रुपया प्रति वर्गमीटर की दर से जलकर वसूली के योगी सरकार के मंत्रिमंडल फैसले के खिलाफ जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने आंदोलन का बिगुल फूँक दिया। शास्त्री भवन में अमृत विचार से बातचीत करते हुए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विकास प्राधिकरणों के माध्यम …
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में 50 रुपया प्रति वर्गमीटर की दर से जलकर वसूली के योगी सरकार के मंत्रिमंडल फैसले के खिलाफ जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने आंदोलन का बिगुल फूँक दिया।
शास्त्री भवन में अमृत विचार से बातचीत करते हुए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विकास प्राधिकरणों के माध्यम से जनता पर जलकर थोपने वसूलने के निर्णय सरकार को वापस लेना होगा।
उन्होंने बताया 50 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर जलकर वसूलने के फैसले बिल्कुल जजिया कर जैसा है। जलपुरुष ने बताया आंदोलन की रणनीति बनाकर चेतना यात्रा निकलेंगे। पानी के नाम पर आंदोलनरत लोग जिलास्तर पर विरोध करेंगे। जब जलकर सीवर कर लोग देते हैं तो फिर 50 रुपये प्रति वर्गमीटर जलकर क्यों दें ? बताते हैं कि निर्णय यह भी है कि इसके बिना मकान का मानचित्र ही पास ही नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें –किच्छा: अवैध ई रिक्शा संचालन के खिलाफ चलाया अभियान
