बदायूं: सिविल लाइंस इलाके में युवक की गला दबाकर हत्या
अमृत विचार, बदायूं। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात उझानी इलाके के गांव धमेई निवासी हरवीर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह कादरचौक रोड स्थित किशन नगर गांव के पास ईंट भट्टा के गड्ढे में हरवीर का शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरवीर की गला दबाकर हत्या किए …
अमृत विचार, बदायूं। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात उझानी इलाके के गांव धमेई निवासी हरवीर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह कादरचौक रोड स्थित किशन नगर गांव के पास ईंट भट्टा के गड्ढे में हरवीर का शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरवीर की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। परिजन के मुताबिक बुधवार शाम किसी ने फोन करके हरवीर को ग्राम नौशेरा के पास स्थित शेखूपुर चीनी मिल बुलाया था।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव धमेई निवासी हरवीर (22) पुत्र राम रहीस गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए घर आया था। परिजन के मुताबिक बुधवार शाम छह बजे हरवीर के मोबाइल पर किसी ने फोन किया। तभी वह शेखूपुर चीनी मिल जाने की कहकर बाइक लेकर घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि देर शाम तक हरवीर घर नहीं लौटा तो इधर-उधर उसे तलाश किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने सोचा कि वह अपने किसी दोस्त के घर चला गया होगा।
गुरुवार सुबह सात बजे शेखूपुर चौकी पुलिस ने धमेई गांव निवासी यादराम के पास फोन किया और हरवीर की लाश मिलने की सूचना दी। यादराम ने जाकर हरवीर के परिवार वालों को बताया। इसके बाद परिजन ने मौके पर जाकर शव की शिनाख्त की। परिजन के अनुसार मौके पर हरवीर को खींचकर गड्ढे तक ले जाने के निशान थे। वहीं शव से कुछ दूरी पर हरवीर की बाइक पड़ी थी। उसके गले में फंदा लगाने का निशान था। फिर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। परिजन की ओर से तहरीर दी गई है।
ये भी पढ़ें– बदायूं: बंदरों के हमले से छत से गिरी महिला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
