हल्द्वानी: मौसम का बदला मिजाज, कुमाऊं में झमाझम बारिश, नैनीताल-भवाली मार्ग पर सड़क पर आया मलबा
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही साबित हुआ। शुक्रवार सुबह से ही कुमाऊं मंडल में मौसम का मिजाज बदल गया। मैदान से लेकर पहाड़ तक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। नैनीताल और हल्द्वानी में झमाझम बारिश हुई। पर्वतीय जिलों में भी रह रहकर बारिश हो रही है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही साबित हुआ। शुक्रवार सुबह से ही कुमाऊं मंडल में मौसम का मिजाज बदल गया। मैदान से लेकर पहाड़ तक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। नैनीताल और हल्द्वानी में झमाझम बारिश हुई। पर्वतीय जिलों में भी रह रहकर बारिश हो रही है। मौसम का मिजाज बदलने से उमस भरी गर्मी में भी राहत मिली है।
नैनीताल में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश होने से भवाली नैनीताल मोटर मार्ग पर पुरानी चुंगी के समीप भारी मलबा सड़क पर आ गया। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। लोनिवि के दो बुलडोजर की मदद से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया। करीब एक घंटे तक मार्ग बाधित रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे मार्ग खुलने के बाद भी जाम की स्थिति बनी रही। काफी देर इंतजार के बाद भी जब पहाड़ी से मलबा गिरते रहा तो कई पर्यटक वाहन वापस लौट गए।
