अल्मोड़ा: सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे कुमाऊं भर के ठेकेदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत  विचार। रॉयल्टी में पांच गुना वृद्धि किए जाने, पंजीकरण व नवीनीकरण में नियमों के बदलाव किए जाने, समय वृद्धि व समय पर निर्माण कार्यों का भुगतान न किए जाने के विरोध में कुमाऊं मंडल के ठेकेदार प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं। ठेकेदारों ने मांगे ना माने जाने पर उग्र आंदोलन की …

अल्मोड़ा, अमृत  विचार। रॉयल्टी में पांच गुना वृद्धि किए जाने, पंजीकरण व नवीनीकरण में नियमों के बदलाव किए जाने, समय वृद्धि व समय पर निर्माण कार्यों का भुगतान न किए जाने के विरोध में कुमाऊं मंडल के ठेकेदार प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं। ठेकेदारों ने मांगे ना माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए संगठन की एकजुटता पर बल दिया।

हिमालयन वेलफेयर ठेकेदार संघ अल्मोड़ा के तत्वावधान में शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के ठेकेदारों की यहां शक्ति सदन लोअर माल में संगठन के जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता व महासचिव पृथ्वीराज सिंह मटेला के संचालन में बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर ठेकेदारों का उत्पीडऩ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार विभिन्न मांगों को लेकर विगत दो अगस्त से आंदोलनरत हैं।

लेकिन सरकार मांगों का समाधान करने के बजाय हठधर्मिता पर अड़ी है। वक्ताओं ने हिमालयन वेलफेयर ठेकेदार संघ अल्मोड़ा की मंडल की बैठक अल्मोड़ा में किए जाने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग व सरकार की लापरवाही के चलते वर्ष 2014 से पूर्व की जमानत राशि वापस किया जाना ठेकेदारों के साथ अन्याय है।

वक्ताओं ने रॉयल्टी में पांच गुना वृद्धि को वापस लिए जाने, 2014 से पूर्व की जमानत राशि वापस करने, भुगतान का समय सीमा निश्चित किए जाने, सिंगल विंडो की सीमा डेढ़ करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ किए जाने आदि मांगों का शीघ्र समाधान ना होने पर सरकार के खिलाफ आर पार का संघर्ष का एलान करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बैठक में सुरेंद्र मेहरा, राजेंद्र सिंह, पूरन पालीवाल, गोपाल सिंह, हीरा सिंह, राजेंद्र नेगी, शेखर पांडे, महेश चंद सती, हरमिंदर सिंह, संजय नेगी, सुरेंद्र बेलवाल, मोहन सिंह, बलवंत सिंह, सुंदर सिंह मेहरा, राजेंद्र रौतेला, धर्मेंद्र बिष्ट, अरविंद बिष्ट, राजेंद्र जोशी, गोपाल मेहता अनेक ठेकेदार मौजूद रहे।

संबंधित समाचार