कानपुर: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे ने तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर। पनकी में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई। दोनों ई-रिक्शे में भुट्टे लादकर चकरपुर मंडी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल में भर्ती …
कानपुर। पनकी में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई। दोनों ई-रिक्शे में भुट्टे लादकर चकरपुर मंडी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महाराजपुर के फुफुआर राजथोक गांव निवासी 45 वर्षीय पुत्तन कुशवाहा शनिवार सुबह 30 वर्षीय भतीजे जीतू के साथ ई रिक्शे पर भुट्टा लादकर चकरपुर मंडी में बेचने जा रहे थे। दोनों सचेंडी हाईवे पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया।
पनकी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए चाचा भतीजे को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों का इलाज शुरू हुआ, जिसमें कुछ देर बाद दोनों ही हालत बिगड़ी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम कराया गया।
यह भी पढ़ें:-बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा: कंटेनर की टक्कर से दो युवकों की मौत
