गजब क्रिएटिविटी! जिसे दवा का पत्ता समझ रहे…वह निकला शादी का कार्ड
चेन्नई। तमिलनाडु के एक कपल की शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो किसी दवा के पत्ते की तरह दिखता है। शादी के कार्ड के मुताबिक, दूल्हा एक फार्मासिस्ट जबकि दुल्हन एक नर्स है। कई ट्विटर यूजर ने इसे शानदार आइडिया बताया और एक ने कमेंट किया, उम्मीद है कि …
चेन्नई। तमिलनाडु के एक कपल की शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो किसी दवा के पत्ते की तरह दिखता है। शादी के कार्ड के मुताबिक, दूल्हा एक फार्मासिस्ट जबकि दुल्हन एक नर्स है। कई ट्विटर यूजर ने इसे शानदार आइडिया बताया और एक ने कमेंट किया, उम्मीद है कि उन्होंने एक्सपायरी डेट नहीं छपवाई होगी।
दरअसल, तमिलनाडु में एक कपल की शादी 5 सितंबर को होनी है। शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने शादी के कार्ड पर एक्सपेरिमेंट करने का फैसला किया। कपल के शादी के कार्ड को पहली नजर में देखने पर आपको कुछ ज्यादा समझ नहीं आएगा, ऐसा लगेगा कि ये किसी दवाई का स्ट्रिप है, लेकिन जब ध्यान से देखेंगे तो इसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम के अलावा शादी की तमाम जानकारियों को लिखा गया है। करीब से देखने पर पता चलता है कि यह कोई टैबलेट स्ट्रिप नहीं है, बल्कि शादी का निमंत्रण कार्ड है।
बोल्ड प्रिंटेड अक्षरों में इस टैबेलेट स्ट्रिप जैसे बनाए गए शादी के कार्ड पर दू्ल्हा एझिलारासन और दुल्हन वसंत कुमारी का नाम लिखा गया है। दूल्हा एझिलारासन तिरुवन्नामलाई जिले का रहने वाला है और वह पेशे से फार्मासिस्ट है। वहीं दुल्हन वसंतकुमारी विल्लुपुरम जिले के जेनजी में बतौर नर्स काम करती है। ये जानकारी भी इसी कार्ड पर दी गई है।
टैबलेट स्ट्रिप की शक्ल में छपे कार्ड में शादी की तारीख, विवाह स्थल का पता और शादी की सभी आवश्यक जानकारियां दी गईं हैं। डीजे पार्टी और रिसेप्शन के विवरण का भी उल्लेख किया गया है। कार्ड में लाल अक्षरों में एक चेतावनी भी छपी है, जिसमें कहा गया है कि सभी दोस्त और रिश्तेदार मेरी शादी के समारोह को भूल मत जाना।
ये भी पढ़ें : Video: गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करना नेताजी को पड़ा भारी, पत्नी ने की चप्पल से पिटाई
