ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी! गर्लफ्रेंड ने ‘मोटा’ बोलकर किया था ब्रेकअप, फिर शख्स ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली। अक्सर प्रेमी या प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद कई लोग हाथों की नसें काट देते हैं या अपनी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं टिक टॉक स्टार बन चुके पुवी की। इस लड़के की प्रेमिका ने इसे इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि उसका वजन काफी ज्यादा था। …
नई दिल्ली। अक्सर प्रेमी या प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद कई लोग हाथों की नसें काट देते हैं या अपनी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं टिक टॉक स्टार बन चुके पुवी की। इस लड़के की प्रेमिका ने इसे इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि उसका वजन काफी ज्यादा था। प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद इस युवक ने हार नहीं मानी और खुद की फिटनेस पर ध्यान दिया। नतीजतन महज एक साल के भीतर इस युवक ने गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया है।
पुवी का वजन पहले 139 किलो था। लेकिन अब एक साल की कड़ी मेहनत के बाद उसने अपने वजह में 70 किलो कम कर दिया। प्रेमिका के वजन ज्यादा कहकर ब्रेकअप करने के बाद उसने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। इस बदलाव ने सिर्फ उसमें गजब का ट्रांसफोर्मेशन नहीं किया बल्कि, टिक-टॉक स्टार बना दिया है। आज पुवी लोगों के लिए प्रेरणादायक बन चुका है।
अपने साथी द्वारा रिश्ता खत्म करने के बाद पुवी ने खुद पर काम करने, अपनी जीवनशैली बदलने और जिम जाने का फैसला किया। पुवी, जो उस वक्त 139 किलो वजन का था। उसने एक साल की कड़ी मेहनत के बाद अपना वजन अप्रत्याशित रूप से कम किया है। आज पुवी 70 किलो वजन कम कर चुका है।
पुवी ने शेप में आने के लिए जिम ज्वाइन किया। उसे धीरे-धीरे इससे फायदा मिलने लगा। पुवी की बॉडी अब शेप में आ गई है और उसके एब्स भी हैं। पुवी अब XXXL के बजाए L साइज के कपड़े पहनता है। पुवी के शरीर में फैट तो कम हुआ है, लेकिन उनकी मांसपेशियों में वृद्धि हुई है। उसका चेहरा पहचानने में नहीं आ रहा है।
लोगों को यह स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है कि पुवी कितना बदल गया है। पूवी ने नीले रंग की जैकेट पहने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उसकी पूर्व प्रेमिका प्रेमिका उसके बगल में खड़ी है। पुवी वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा है, मेरी प्रेमिका ने मुझसे कहा कि मैं काफी मोटा हो गया हूं, इसलिए मैं तुम्हें छोड़ रही हूं।
पुवी ने जिम में वर्कआउट करने के अलावा अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान दिया क्योंकि डाइट में एक्सरसाइज से ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है। पुवी ने हाई-प्रोटीन लेना शुरू कर दिया। उसने अपनी डाइट में ब्रेड, चिकन, अंडे, कार्बोहाइड्रेट और पत्तेदार साग का सेवन किया। पुवी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है।

ये भी पढ़ें : Video: बेटी के इस कारनामे ने CM को किया शर्मिंदा, पिता ने हाथ से लिखा माफीनामा
