लखनऊ: बैंक एटीएम से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार को रंगेहाथ दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सैरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए बैंक एटीएम से बैटरियों की चोरी करने वाले गिरोह का सोमवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मुबारकपुर चौराहे से एक कार से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कई बैटरियां बरामद कीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुडम्बा के कल्याणपुर निवासी मो. …

लखनऊ। सैरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए बैंक एटीएम से बैटरियों की चोरी करने वाले गिरोह का सोमवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मुबारकपुर चौराहे से एक कार से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कई बैटरियां बरामद कीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुडम्बा के कल्याणपुर निवासी मो. अय्याज, मेराज अहमद, धीरज व चिनहट के हाजी असलम मस्जिद के समीप रहने वाले मो. सफी उर्फ बाबू के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए सैरपुर कोतवाली प्रभारी अख्त्यार अहमद अंसारी ने बताया कि गत दिनों यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सुपरवाइजर विनोद अवस्थी ने एटीएम से बैटरी चोरी के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई। दरअसल आरोपियों ने गत 17 अगस्त को सीतापुर रोड पर सेवा हास्पिटल के सामने स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से 6 व 16 अगस्त मदेयगंज में एसबीआई एटीएम से 08 बैटरियों की चोरी की थी।

जिसे बेचने के लिए सभी मंगलवार को नक्खाश में रजी हुसैन को बेचने जा रहे थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने 14,000 रुपये में किराये की कार का इस्तेमाल किया था। इंस्पेक्टर अख्त्यार अहमद ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी पेशेवर चोर हैं और सभी के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ :  मानव तस्करी कर जबरन देह व्यापार के लिए ले जाई नाबालिग लड़की रेस्क्यू

संबंधित समाचार